UPJEE 2021: यूपीजेईई परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी, इस दिन से शुरू होंगे एग्जाम

UPJEE 2021: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (JEECUP) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यूपी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UPJEE) 2021 का शेड्यूल जारी कर दिया है।;

Update: 2021-02-26 05:27 GMT

UPJEE 2021: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (JEECUP) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यूपी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UPJEE) 2021 का शेड्यूल जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार यूपी जेईई 2021(UP JEE 202) के शेड्यूल को ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.nic.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं।

शेड्यूल के अनुसार संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के चयनित जिलों में 15 से 20 जून 2021 तक यूपीजेईई पॉलिटेक्निक परीक्षा आयोजित की जाएगी। विभिन्न उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक संस्थानों में डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है।

UPJEE 2021 Notification PDF

ऑफिशिल नोटिफिकेशन के मुताबिक जो उम्मीदवार उत्तर प्रदेश में स्थित किसी संस्थान से न्यूनतम योग्यता परीक्षा पास कर चुके हैं या उम्मीदवार के माता-पिता उत्तर प्रदेश के अधिवास हैं या उम्मीदवार के माता / पिता केंद्र सरकार के कर्मचारी हैं और वर्तमान में उत्तर प्रदेश में तैनात हैं स वे परीक्षा में होने के पात्र है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को यहां ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करने की सलाह दी जाती है। 

Tags:    

Similar News