UPSC ने संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2020 के लिए पदों पर निकाली भर्तियां, इस तारीख से करें आवेदन

UPSC ने संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा के लिए कुल मिलाकर 559 पद निकाले है। आखिरी तारीख ऑनलाइन आवेदन की 18 अगस्त 2020 रखी गई है। आवेदक को अच्छे फॉर्म को पढ़ कर आखिरी तारीख से पहले भेजना होगा।;

Update: 2020-07-30 04:46 GMT

यूपीएससी (UPSC) में नौकरी करने की इच्छुक और सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक खबर सामने आ रही है। जी हां संघ लोक सेवा आयोग ने कुछ पदों पर भर्तियों का ऐलान किया है। दरअसल संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2020 में जो भी उम्मीदवार भर्ती होना चाहते है। वो जल्द से जल्द आखिरी तारीख से पहले आवेदन पत्र भर कर जमा कर दें।

पद और संख्या:

संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा में जूनियर स्केल पद, रेलवे में सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी, भारतीय आयुध कारखाना स्वास्थ्य सेवा में सहायक चिकित्सा अधिकारी के पद, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर और पूर्वी दिल्ली नगर निगम, उत्तरी दिल्ली नगर निगम तथा दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर ग्रेड- II इन सभी पदों पर भर्तियां की जाएंगी और इन पदों की कुल संख्या 559 है।

शैक्षिक योग्यता:

इन सभी भर्तियों के लिए आवेदक को MBBS की डिग्री होना जरुरी है और अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट जरुर देखें।

उम्र:

आवेदक की उम्र सीमा 32 साल निर्धारित की गयी है। पहली अगस्त से उम्मीदवार की उम्र पूरी 32 साल होनी चाहिए और उम्मीदवार का जन्म 1988 से पहले का ना हो। SC/ST को उम्र में 5 साल तक की और पिछड़ा वर्ग को 3 साल तक की छूट है।

जरुरी तिथियां:

आवेदन प्रारंभ होने की तारीख: 29 जुलाई 2020

आवेदन करने की आखिरी तारीख: 18 अगस्त 2020 शाम 6 बजे से पहले।

इस परीक्षा में आवेदक का चयन ऑनलाइन परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। आवेदन पत्र सिर्फ ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। आवेदक इस बात का खास ख्याल रखे कि फॉर्म में कोई भी गलती नहीं होनी चाहिए अन्यथा उसका फॉर्म अस्वीकार कर दिया जाएगा। आवेदक और अधिक जानकारी के लिए UPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर जाकर चेक कर सकते है।    

Tags:    

Similar News