UPSC CDS II Recruitment 2020: संघ लोक सेवा आयोग ने संयुक्त रक्षा सेवा II की परीक्षा की अधिसूचना की जारी, जाने यहां पूरा विवरण

CDS II के लिए संघ लोक सेवा आयोग ने भर्तियों का ऐलान कर दिया है। यह अधिसूचना आज यानि कि 5 अगस्त 2020 को ही निकाली गई है। आवेदकों के पास UPSC में करियर बनाने का सही मौका है। उम्मीदवार जल्द ही आवेदन करें।;

Update: 2020-08-05 11:52 GMT

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा CDS II की परीक्षा की सूचना जारी कर दी गई है। यह सूचना आज जारी की गई है। इसी साल में CDS II के काफी संख्या में पदों पर भर्ती की जाएगी। सभी पदों के लिए आयु सीमा अलग अलग रखी गई है। अगर आप उम्र के बारे में अधिक जानकारी चाहते है तो UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर पूरा विवरण देख सकते है।

आवेदक upsc.gov.in की वेबसाइट पर जा कर सूचना को पढ़ सकते है। CDS के लिए पूरे देश में कुल 344 पदों पर भर्ती की जाएगी। UPSC की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह बेहतरीन मौका है। तो बिना देर किए कीजिए यहां आवेदन। आइये जानते है परीक्षा और पदों के बारे में पूरी जानकारी।

पदों का विवरण कुछ इस प्रकार से है:

अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी चेन्नई (पुरुष): 169

भारतीय सांय अकादमी देहरादून: 100

वायु सेना अकादमी हैदराबाद: 32

भारतीय नौसेना अकादमी एझिमाला: 26

अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी चेन्नई (महिला): 17

आवेदन की तिथि:

आवेदन शुरु होने की तारीख: 5 अगस्त 2020

आवेदन करने की आखिरी तारीख: 25 अगस्त 2020 शाम 6 बजे तक

शैक्षिक योग्यता:

1. वायु सेना अकादमी के लिए उम्मीदवार ने 12वीं कक्षा गणित और भौतिकी से की हो और किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर ऑफ इंजीनियर की डिग्री हासिल की हो।

2. चेन्नई में अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना जरुरी है।

3. भारतीय नौसेना के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता वाले संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री होना आवश्यक है।

आवेदन शुल्क:

उम्मीदवार को 200 रुपए का शुल्क इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए देना होगा। SC/ST और महिला आवेदकों को शुल्क में छूट मिली हुई है। उम्मीदवार शुल्क का भुगतान SBI बैंक द्वारा ही उसकी किसी भी शाखा से नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के जरिए करवा सकता है। 

Tags:    

Similar News