UPSSSC PET Admit Card: यूपी पीईटी का एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी, जानें परीक्षा की तारीख

UPSSSC PET Admit Card: यूपी पीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा के बाद उम्मीदवार स्कोरकार्ड को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।;

Update: 2023-10-11 07:08 GMT

UPSSSC PET Admit Card: यूपी पीईटी परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड परीक्षा से करीब एक सप्ताह पहले जारी कर दिया जाएगा। यह एडमिट कार्ड उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनट सर्विस सिलेक्शन कमीशन यानी UPSSSC की ओर से जारी किए जाएंगे। कमीशन की ओर से परीक्षा का आयोजन 28 और 29 अक्टूबर 2023 को अलग- अलग परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। उम्मीदवार एडमिट कार्ड को upsssc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।

UPSSSC PET परीक्षा का पैटर्न

UPSSSC पीईटी 2023 के परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न यानी MCQ को शामिल किया जाएगा और प्रश्नों की कुल संख्या 100 होगी। प्रश्न पत्र को सॉल्व करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग को भी शामिल किया गया है। प्रत्येक गलत उत्तर होने पर आपके 0.25 अंक काटे जाएंगे।

UPSSSC PET Admit Card ऐसे करें डाउनलोड

-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको UPSSSC के अधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा।

-एडमिट कार्ड जारी होने के बाद डायरेक्ट लिंक को वेबसाइट पर एक्टिवेट कर दिया जाएगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।

-इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा। जहां पर आपको अपनी डिटेल्स दर्ज करनी होगी ।

-डिटेल्स सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।

-अंत में आप आपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें या फिर प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख सकते हैं। 

UPSSSC PET स्कोरकार्ड की मान्यता

उम्मीदवार UPSSSC की पीईटी 2023 रिजल्ट जारी के बाद स्कोरकार्ड की मान्यता एक साल तक की होगी। इसके बाद उम्मीदवार एक साल तक राज्यों में निकलने वाले भर्तियों में भाग ले सकते हैं। आप उन भर्तियों में शामिल हो सकते हैं। जिसमें पीईटी स्कोरकार्ड की मान्यता होगी

Also read: UGC UG Internship 2023 : यूजीसी ने जारी किया इंटर्नशिप गाइडलाइन्स, जानें डिटेल्स

Tags:    

Similar News