उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, स्कूल को छात्रों से परिवहन फीस लेने से किया मना
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने राज्य के सभी स्कूलों को कोरोना लॉकडाउन अवधि का छात्रों से परिवहन फीस लेने से मना किया है।;
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में स्कूलों को कोरोना वायरस लॉकडाउन अवधि के लिए छात्रों से परिवहन फीस नहीं लेने का निर्देश दिए हैं। उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि कोरोना लॉकडाउन अवधि का कोई भी स्कूल परिवहन शुल्क नहीं लेंगे।
सरकार ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने सभी जिला मजिस्ट्रेट और निदेशक, माध्यमिक शिक्षा को निर्देश दिया कि वे लॉकडाउन अवधि के लिए अपने छात्रों से कोई स्कूल शुल्क परिवहन शुल्क सुनिश्चित न करें।
यह आदेश उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के निर्देश पर जारी किया गया था, जो माध्यमिक शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग का भी प्रभार है।