UPRVUNL JE Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग में बंपर भर्ती, जानें डिटेल्स
UPRVUNL JE Recruitment 2021: उत्तर में बिजली विभाग में बंपर भर्ती निकली है। उत्तर प्रदेश राज्य विद्यत उत्थान निगम लिमिटेड (UPRVUNL) ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।;
UPRVUNL JE Recruitment 2021: उत्तर में बिजली विभाग में बंपर भर्ती निकली है। उत्तर प्रदेश राज्य विद्यत उत्थान निगम लिमिटेड (UPRVUNL) ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के तहत इच्छुक व योग्य उम्मीदवार यूपीआरवीयूएनएल की ऑफिशियल वेबसाइट uprvunl.org पर जाकर 5 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जूनियर इंजीनियर ट्रेनी 196 खाली पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें से जूनियर इंजीनियर ट्रेनी (मैकेनिकल) के लिए 78 पद, जूनियर इंजीनियर ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल) के लिए 69 पद, जूनियर इंजीनियर ट्रेनी (इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन) के लिए 39 पद और जूनियर इंजीनियर ट्रेनी (कंप्यूटर) के लिए 10 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाना है।
यूपीआरवीयूएनएल जेई भर्ती 2021: पदों का विवरण (UPRVUNL JE Vacancy 2021 Details)
कुल - 196 पद
जूनियर इंजीनियर ट्रेनी (मैकेनिकल) - 78 पद
जूनियर इंजीनियर ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल) - 69 पद
जूनियर इंजीनियर ट्रेनी (इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन)- 39 पद
जूनियर इंजीनियर ट्रेनी (कंप्यूटर) - 10 पद
यूपीआरवीयूएनएल जेई भर्ती 2021: महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 10 अप्रैल 2021
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 5 मई 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 7 मई 2021
यूपीआरवीयूएनएल जेई भर्ती 2021: पात्रता मापदंड
शैक्षणिक योग्यता
जूनियर इंजीनियर ट्रेनी पद के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से संबंधित विषय में 3 वर्षीय ग्रेजुएशन डिग्री का होना जरूरी है।
आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित है।
यूपीआरवीयूएनएल जेई भर्ती 2021: वेतनमान
जूनियर इंजीनियर ट्रैनी के पदों पदों के लिए चयनित उम्मीदवार को पे लेवल 7 के अनुसार 44900 रुपए प्रति महीना वेतन मिलेगा और राज्य सरकार द्वारा अन्य भत्ते दिए जाएंगे।
यूपीआरवीयूएनएल जेई भर्ती 2021: Application Fee (आवेदन शुल्क)
सामान्य, ओबीसी और EWS वर्ग के लिए (जिनके परिवार की वार्षिक कमाई 8 लाख रुपये से कन हो)- 1000 रुपये
एससी औप एसटी वर्ग के लिए (उत्तर प्रदेश के निवासी) - 700 रुपए
दिव्यांगजन के लिए (उत्तर प्रदेश के निवासी) - 10 रुपए
यूपीआरवीयूएनएल जेई भर्ती 2021: चयन प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्थान निगम लिमिटेड (Uttar Pradesh Rajya Vidyut Utpadan Nigam Limited) द्वारा निकाली गई भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित कॉमन लिखित कंपीटिटिव परीक्षा के आधार पर होगी।