Vidhan Sabha Bharti: एमपी विधानसभा में 12वीं पास के लिए निकली नौकरी, जानें किन पदों पर है वैकेंसी, कितनी होगी सैलरी
MP Vidhan Sabha Bharti: मध्य प्रदेश विधानसभा में स्टेनोग्राफर और सिक्योरिटी गार्ड समेत कई अन्य पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट mpvidhansabha.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 नवंबर है।;
MP Vidhan Sabha Recruitment 2022: मध्य प्रदेश विधानसभा में स्टेनोग्राफर और सिक्योरिटी गार्ड समेत कई अन्य पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 55 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएंगी। सूचित कर दें कि यह आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट mpvidhansabha.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 नवंबर है।
MP Vidhan Sabha Recruitment 2022: कहा है कितनी वैकेंसी
असिस्टेंट ग्रेड- 40
स्टेनो टाइपिस्ट- 02
सिक्योरिटी गार्ड- 13
MP Vidhan Sabha Recruitment 2022: योग्यता
1- असिस्टेंट ग्रेड-3- इस पद पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का 12वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही उम्मीदवारों के पास एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। इसके अलावा मैप आईटी से सीपीसीटी प्रमाण पत्र और 10 मिनट में 300 शब्द हिंदी टाइपिंग स्पीड होनी जरूरी है।
2- स्टेनो टाइपिस्ट- इस पद पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का 12वीं पास होना अनिवार्य है, वहीं मैप आईटी से सीपीसीटी स्कोर कार्ड भी होना चाहिए। साथ ही स्टेनोग्राफी और कंप्यूटर पर 5 मिनट में 80 शब्द प्रति मिनट की गति से 400 शब्दों का डिटेक्शन दिया जाएगा। इसे उम्मीदवारों को 25 मिनट में टाइप करना होगा। वहीं अंग्रेजी टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट होना अनिवार्य है।
3- सिक्योरिटी गार्ड- इस पद पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों का 12वीं पास होना चाहिए। वहीं उम्मीदवारों का शारीरिक मापदंड बिल्कुल वैसा ही होना चाहिए जैसे की पुलिस भर्ती में कॉन्स्टेबल पद पर मांगी जाती है।
MP Vidhan Sabha Recruitment 2022: आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 साल के बीच में होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी गई है।
MP Vidhan Sabha Recruitment 2022: करें आवेदन
– आवेदन करने के लिए उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट mpvidhansabha.nic.in पर लॉग इन करें
– अब होमपेज पर दिखाई दे रहे लेटेस्ट रिक्रूटमेंट के लिंक पर क्लिक करें.
– इसके बाद आपको MP Vidhan Sabha Sachivalaya AG III, Steno Typist and Security Guard Recruitment Online Form 2022 के टैब को सेलेक्ट करना होगा.
– अब अप्लाई ऑनलाइन के विकल्प को चुने
– मांगी गई सभी जरूरी जानकारियों को भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरी कर लें
–अब आवेदन फॉर्म खुलेगा
– यहां मांगी गई सभी जानकारी को भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें और एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट जरूर निकाल ले