लिबरल आर्ट्स को लेकर दिल्ली-मुंबई में हुआ आयोजन, ये था उद्देश्य
अमेरिका के वासर कॉलेज ने दिल्ली और मुंबई में लिबरल आर्ट्स को लेकर चर्चा का आयोजन किया। जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों के करियर में लिबरल आर्ट्स की महत्वता को बताना था।;
अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित वासर कॉलेज (Vasar College) ने दिल्ली और मुंबई में समूह चर्चा का आयोजन किया। जिसमें छात्रों के लिए लिबरल कला के महत्व पर चर्चा हुई। वासर कॉलेज प्रेजिडेंट एलिजाबेथ ने इस मौके पर भारत में इस तरह के आयोजन करवाने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा यहां की सरकार छात्रों को क्वालिटी शिक्षा देने पर काम कर रही है।
दो दिनों तक चली इस चर्चा में कई महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा हुई। जैसे कैसे लिबरल आर्ट्स की जानकारी को बढ़ाया जाए। वही इस बात पर भी चर्चा हुई कि कैसे लिबरल आर्ट्स छात्र को उसके करियर में सहयोग करती है। दिल्ली और मुंबई में हुई इस समूह चर्चा के दौरान हुई महत्वपूर्ण बातें -
- * लिबरल आर्ट्स छात्रों को सभी क्षेत्रों के लिए तैयार करता है
- * लिबरल आर्ट्स से छात्र सभी फ़ील्ड्स में बेहतर कर पाता है लिबरल आर्ट्स छात्रों को कौशल बनाती है, इससे व्यक्ति लेखनी, बातचीत आदि चीजों में खुद को संवारता है
- * इससे छात्र खुद को एक जिम्मेदार नागरिक बनाता है, इससे छात्र खुद की काबिलियत को ढूंढ कर उसे संवारता है
- * लिबरल आर्ट्स छात्र को नई खोज करने में मदद करता है, इससे छात्र रचनात्मक बनता है
- * लिबरल आर्ट्स छात्रों के करियर को ऊंचा आयाम देने में सहायक होता है
छात्रों को कौशल शिक्षा देना उद्देश्य
एलिजाबेथ ने कहा हमारा कॉलेज वासर लिबरल शिक्षा के मामले में हमेशा तत्पर रहा है। वासर में हमेशा छात्रों को कौशल शिक्षा देना उद्देश्य रहता है। वासर कॉलेज द्वारा 7 जनवरी को दिल्ली जबकि 8 जनवरी को मुंबई में इस समूह चर्चा का आयोजन किया। इस दौरान दिल्ली में प्रोफेसर रघुराम, मधुसूदन राव, सुधीर शाह और डॉ अशोक त्रिवेदी, राज सिन्हा, सूंदर रामास्वामी चर्चा का हिस्सा रहे। वहीं मुंबई में डॉ कुलकर्णी, नीना खेराज, प्रो संतोष कुड़तारकर प्रो अनुष कपाड़िया शामिल हुए।