Vijaya Bank Admit Card 2019: पीओन और स्वीपर परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, vijayabank.com से करें चेक

Vijaya Bank Admit Card 2019: विजया बैंक (Vijaya Bank) ने पीओन (Peon) और स्वीपर (Sweeper) के पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।;

Update: 2019-03-23 13:22 GMT

Vijaya Bank Admit Card 2019: विजया बैंक (Vijaya Bank) ने पीओन (Peon) और स्वीपर (Sweeper) के पदों के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड (Vijaya Bank Admit Card ) जारी कर दिए हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार विजया बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट vijayabank.com पर जाकर  विजया बैंक एडमिट कार्ड 2019 (Vijaya Bank Admit Card 2019) डाउनलोड कर सकते हैं। 

विजया बैंक पीओन और स्वीपर पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन मार्च-अप्रैल में किया जाएगा। विजया बैंक भर्ती 2019 के तहत बैंक के 31 रीजन के कार्यालयों में 421 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। 

आपको बता दें कि विजया बैंक पीओन और स्वीपर पदों पर आवेदन प्रक्रिया 7 मार्च 2019 से शुरू हुई थी। जो 14 मार्च 2019 तक चली थी। इन पदों के लिए विजया बैंक ने न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास निर्धारित की है। 

विजया बैंक एडमिट कार्ड 2019 (Vijaya Bank Admit Card 2019) ऐसे करें डाउनलोड

चरण 1. सबसे पहले विजया बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट  http://www.vijayabank.com/Careers  पर जाएं। 

चरण 2. इसके बाद आपने जिस पद के लिए आवेदन किया उस पद की View Details लिंक पर क्लिक करें। 

चरण 3. फिर उम्मीदवार  Downloading the Call Letter लिंक पर क्लिक करें। 

चरण 4. इसके बाद ई-मेल आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन करें। 

चरण 5. अंतिम चरण में एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, उसे डाउलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें। 

बता दें कि विजया बैंक एडमिट कार्ड पर दिए हुए निर्देशों को उम्मीदवार ध्यानपूर्वक पढ लें। बिना एडमिट कार्ड के उम्मीदवार को परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News