VMOU RSCIT Answer Key 2019: 20 अक्टूबर को आयोजित आरएससीआईटी परीक्षा की आंसर की हुई जारी, vmou.ac.in से करें डाउनलोड
VMOU RSCIT Answer Key 2019: 20 अक्टूबर 2019 को आयोजित आरएससीआईटी परीक्षा की आंसर की ऑफिशिय वेबसाइट vmou.ac.in पर जारी कर दी गई है।;
VMOU RSCIT Answer Key 2019 : वर्धामान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU Kota) ने 20 अक्टूबर को आयोजित आरएससीआईटी 2019 (VMOU RSCIT 2019) परीक्षा की आंसर की (VMOU RSCIT Answer Key) जारी कर दी है। वीएमओयू आरएससीआईटी आंसर की 2019 (VMOU RSCIT Answer Key 2019) ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की गई है। इस आरएस-सीआईटी (RS-CIT) परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवार वीएमओयू की (VMOU) की ऑफिशियल वेबसाइट vmou.ac.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
वीएमओयू ने आरएससीआईटी 2019 परीक्षा का आयोजन 20 अक्टूबर को विभिन्न केंद्रों पर किया गया था। उम्मीदवारों को 20 अक्टूबर परीक्षा के लिए आरएससीआईटी आंसर की 2019 डाउनलोड करने के लिए नीचे डायरेक्ट लिंक दिया हुआ है।
VMOU RSCIT Answer Key 2019 For 20th Oct Exam Download Direct Link
वीएमओयू कोटा ने 20 अक्टूबर 2019 आयोजित वीएमओयू आरएससीआईटी परीक्षा के सभी यानि लिए यानी सेट ए, सेट बी, सेट सी, सेट डी पेपरों के लिए आंसर की एक साथ जारी की है। उम्मीदवार आसान स्टेप्स का पालन कर 20 अक्टूबर परीक्षा 2019 की आंसर की डाउनलो कर सकते हैं।
वीएमओयू आरएससीआईटी आंसर की 2019 (VMOU RSCIT Answer Key 2019) ऐसे करें डाउनलोड
चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार वीएमओयू कोटा की ऑफिशियल वेबसाइट vmou.ac.in पर जाएं।
चरण 2: वेबसाइट के होम पेज पर दिख रहे Answer Key Of RSCIT Exam 20-10-2019 लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: इसके बाद नया पेज खुलेगा उसमें RSCIT 20-10-2019 Answer Key.pdf लिंक पर क्लिक करें।
चरण 4: लिंक पर क्लिक करने के साथ ही आपकी स्क्रीन पर आंसर की खुल जाएगी।
चरण 5: उम्मीदवार आंसर की को डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
VMOU RSCIT Answer Key 2019 For 20th October Exam PDF
उम्मीदवार वीएमओयू आरसीआईटी आंसर की 2019 के माध्यम से परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तरों का मूल्यांकन कर सकते हैं और अपने अंकों का अनुमान लगा सकते हैं। मूल्यांकन कर सकते हैं। इसलिए सभी उम्मीदवारों को वीएमओयू आरसीआईटी आंसर की 2019 डाउनलोड करने और उनके उत्तरों को सत्यापित करने की सलाह दी जाती है।
आपको बता दें कि राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट इन इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी (RSCIT) एक लोकप्रिय सर्टिफाई प्रोग्राम है जिसके माध्यम से प्रदर्शित होने वाले उम्मीदवारों का आईटी प्रशिक्षण में परीक्षण और सर्टिफाई किया जाता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App