WBPSC Exam 2022: डब्ल्यूबीपीएससी ऑडिट एंड अकाउंट्स सर्विस मुख्य परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी, यहां से करें चेक

WBPSC Exam 2022: पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने ऑडिट एंड अकाउंट्स सर्विस 2020 मुख्य परीक्षा की तारीख जारी कर दी है।;

Update: 2022-02-20 06:12 GMT

WBPSC Exam 2022, WBPSC, audit, account service, WBPSC admit card, wbpsc exam schedule, WBPSC Exam 2022, डब्ल्यूपीएससी परीक्षा 2022, डब्ल्यूबीपीएससी, ऑडिट, अकाउंट सर्विस, डब्ल्यूपीएससी एडमिट कार्ड, डब्ल्यूबीपीएससी परीक्षा शेड्यूल करियर न्यूज डब्ल्यूबीपीएससी मुख्य परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल आयोग की वेबसाइट www.wbpsc.gov.in पर उपलब्ध है। सभी योग्य उम्मीदवार 3 मार्च से डब्ल्यूबीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

डब्ल्यूबीपीएससी मुख्य परीक्षा 2022 शेड्यूल चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक 

डब्ल्यूबीपीएससी मुख्य परीक्षा 2022: शेड्यूल ऐसे करें चेक

चरण 1. आधिकारिक वेबसाइट wbpsc.gov.in पर जाएं

चरण 2. होमपेज पर, व्हाट्स न्यू सेक्शन के तहत "महत्वपूर्ण घोषणा के संबंध में पश्चिम बंगाल ऑडिट और लेखा सेवा भर्ती (मुख्य) परीक्षा, 2020" पर क्लिक करें।

चरण 3. परीक्षा तिथियां स्क्रीन पर दिखाई देंगी।

चरण 4. शेड्यूल देखें और डाउनलोड करें।

Tags:    

Similar News