WBBSE 10th 2023 का रिजल्ट घोषित, यहां करें फटाफट चेक

पश्चिम बंगाल बोर्ड ने कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। देवदत्त माझी टॉपर हैं, जिन्होंने 99.57 फीसद अंक हासिल किए हैं। आप भी इस परीक्षा का परिणाम वेबसाइट wbresults.nic.in के माध्यम से देख सकते हैं।;

Update: 2023-05-19 11:16 GMT

पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) ने आज दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। देवदत्त माझी ने 697 यानी 99.57% अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया है। इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 6,98,627 छात्र उपस्थित हुए और 86.15% स्टूडेंट पास हुए हैं। माध्यमिक परिणाम 2023 में शीर्ष 10 रैंक में कुल 118 छात्र हैं। स्टूडेंट्स इस परीक्षा का परिणाम wbresults.nic.in के माध्यम से देख सकते हैं।

बता दें कि पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 23 फरवरी से 4 मार्च तक माध्यमिक परीक्षा आयोजित की थी। पिछले साल, कुल पास प्रतिशत 86.60% था। पुरुष छात्रों का पास प्रतिशत 88.5% दर्ज किया हुआ था और 85% छात्राएं उत्तीर्ण हुई थीं। इस वर्ष, 22% अधिक लड़कियां उपस्थित हुईं और लड़कों की तुलना में लड़कियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा है। 

दसवीं परीक्षा का परिणाम कैसे जांचे

• WBBSE की आधिकारिक वेबसाइट- wbresults.nic.in पर जाएं।

• होमपेज पर पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा परिणाम 2023 डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।

• माध्यमिक परिणाम 2023 लिंक पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा। 

• रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें और सबमिट करें। 

• WB 10वीं परिणाम 2023 डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें।

12वीं का रिजल्ट 24 मई को आएगा

West Bengal 12th Result Date : आज दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है, वहीं 12वीं का परिणाम भी लगभग तैयार हो चुका है। बताया जा रहा है कि 12वीं का परीक्षा परिणाम 24 मई को घोषित हो जाएगा। 

कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां:

• कोई भी पश्चिम बंगाल बोर्ड दसवीं कक्षा 2023 का उम्मीदवार जो अपने अंकों / परिणाम से संतुष्ट नहीं है, वह री चेकिंग / स्क्रूटनी / कम्पार्टमेंट परीक्षा फॉर्म भर सकता है, जो अनुसूची के अनुसार उपलब्ध होगा।

• जो अभ्यर्थी अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, किसी विषय का परिणाम उनके अनुमान के जो किसी विषय का परिणाम उनके अनुमान के अनुसार नहीं आया है या अभ्यर्थी किसी विषय में अनुत्तीर्ण हो गया है, तो कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है।

Tags:    

Similar News