कपिल गुर्जर के AAP से संबंध पर संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस, भाजपा पर लगाये बड़े आरोप
शाहीन बाग में फायरिंग करने वाले कपिल गुर्जर का संबंध आम आदमी पार्टी है। इस खुलासे के बाद आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को घेरा है।;
दिल्ली के शाहीन बाग में फायरिंग करने वाले कपिल गुर्जर का संबंध आम आदमी पार्टी है। इस खुलासे के बाद आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को घेरा है। साथ ही उन्होंने आप पार्टी का बचाव भी किया है।
संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि किसके इशारे पर दिल्ली पुलिस बयान दे रही है? जो फ़ोटो जांच का हिस्सा है वो पहले ही भाजपा के पास कैसे पहुंच गई? खबर बाहर आने से पहले ही आज सुबह मनोज तिवारी ने बयान दिया कि आरोपी आम आदमी पार्टी से है, मनोज तिवारी को पहले ही इसकी खबर कैसे मिली?
बजरंद दल का नाम क्यों नहीं ले रही पुलिस
गोपाल शर्मा नाम के व्यक्ति ने गोली चलाई थी, गोपाल शर्मा बजरंग दल का सदस्य है। क्या अमित शाह की पुलिस ने गोपाल शर्मा के केस में एक बार भी बजरंग दल का नाम लिया? जैसे आम आदमी पार्टी का नाम उछाल रहे हैं, वैसे बजरंग दल का नाम क्यों नही ले रही है पुलिस।
Press conference by AAP senior leader and Rajyasabha MP @SanjayAzadSIn https://t.co/M6AMnjVy65
— AAP (@AamAadmiParty) February 4, 2020
DCP को शर्ट पर कमल का फूल लगाकर घूमना चाहिए
संजय सिंह ने डीसीपी राजेश देव पर भी निशाना साधा है। संजय सिंह ने कहा है कि डीसीपी राजेश देव को शर्ट पर कमल का फूल लगाकर घूमना चाहिए। एक पार्टी को बदनाम करने के लिए DCP ने चुनाव आयोग के सारे नियमों का उल्लंघन किया