कपिल गुर्जर के AAP से संबंध के खुलासे के बाद ट्विटर पर #AAPKeTerrorists ट्रेंड, यूजर्स निकाल रहे भड़ास

कपिल गुर्जर के आम आदमी पार्टी से संबंध के खुलासे के बाद ट्विटर पर #AAPKeTerrorists ट्रेंड कर रहा है।;

Update: 2020-02-04 15:24 GMT

दिल्ली के शाहीन बाग में फायरिंग करने वाले कपिल गुर्जर का संबंध आम आदमी पार्टी है। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने इस बात का खुलासा किया है। क्राइम ब्रांच को कपिल गुर्जर के मोबाइल से कुछ फोटो मिले हैं। जिसमें कपिल गुर्जर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ है।

कपिल गुर्जर के आम आदमी पार्टी से संबंध के खुलासे के बाद ट्विटर पर #AAPKeTerrorists ट्रेंड कर रहा है। ट्विटर यूजर्स आम आदमी पार्टी को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

AAP आतंकवादियों की पार्टी है!

एक ट्विटर यूजर्स ने प्रज्जवल पल्होरे हैशटेग #AAPKeTerrorists करते हुए लिखा कि कपिल गुर्जर, जिन्होंने 1 फरवरी को शाहीन बाग इलाके में आग फायरिंग की थी वह आप नेताओं के साथ खड़ा है। कोई और सबूत की आवश्यकता नहीं है कि AAP आतंकवादियों की पार्टी है!

Lolwa नाम के ट्विटर अकउंट से लिखा गिया कि शाहीन बाग में गोलीबारी करने वाला शूटर AAP का है। वह AAP कार्यकर्ता हैं। अरविंद केजरीवाल आक थू.. 

2019 में की थी पार्टी ज्वाइन

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश देव ने कहा कि शूटर कपिल गुर्जर के फोन के कुछ व्हाट्सऐप वीडियो, फोटो मिटा दिए गए थे। टेक्निकल टीम की मदद से सब रिकवर कर लिया गया। फोटो देखने के बाद पता चला कि उसने 2019 में आप पार्टी को ज्वाइन किया था। उसने खुद इस बात को कुबूला है। 

Tags:    

Similar News