बदरपुर बसपा प्रत्याशी पर जानलेवा हमला, केस दर्ज
बदरपुर क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी नारायण दत्त शर्मा पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। बुधवार देर रात हुई इस घटना में उनकी गाड़ी पर कुछ लठैतों ने हमला किया, जिसमें उनके साथ मौजूद ड्राइवर और एक अन्य शख्स भी घायल हुये हैं। इस हमले में कार को भी क्षतिग्रस्त किया गया। हमले में कोई ज्यादा गंभीर नहीं है। शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।;
नई दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले के अंतर्गत आने वाले बदरपुर क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी नारायण दत्त शर्मा पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। बुधवार देर रात हुई इस घटना में उनकी गाड़ी पर कुछ लठैतों ने हमला किया, जिसमें उनके साथ मौजूद ड्राइवर और एक अन्य शख्स भी घायल हुये हैं। इस हमले में कार को भी क्षतिग्रस्त किया गया। हालांकि, पुलिस का कहना है कि हमले में कोई ज्यादा गंभीर नहीं है।
शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। तफ्तीश इस बिंदु पर भी केंद्रित है कहीं चुनाव से दो दिन पहले यह सब मतदाताओं से सहानुभूति बटोरने की कोशिश तो नहीं है। मौके पर पुलिस को सीसीटीवी कैमरा नहीं मिला है।
नारायण दत शर्मा बदरपुर से विधायक हैं। वे 2015 में आप के टिकट पर चुनाव जीते थे। उन्हें इस बार आम आदमी पार्टी ने टिकट नहीं दिया। इस वजह से वह बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। शर्मा का कहना है कि देर रात फरीदाबाद से साठ फुटा रोड़ होते हुए घर लौट रहे थे, तभी एक कार ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रुकवाया। इसके बाद कार से बाहर निकले आधा दर्जन लोगों ने लाठी-डंडों से उनकी गाड़ी पर हमला बोल दिया।
शीशे टूटने से उन्हें चोट आई। हमले के वक्त कार में उनके अलावा धर्मेन्द्र व पंकज नाम के दो अन्य लोग मौजूद थे। रात एक बजे पीसीआर कॉल कर पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच की लेकिन वहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं मिला।
पुलिस के कहने बाद ही नारायण दत शर्मा ने अस्पताल जाकर अपनी मेडिकल जांच करवायी। प्रत्याशी ने इस घटना के पीछे विरोधी दल के लोगों का हाथ होने का अंदेशा जाहिर किया है। पुलिस ने उनकी शिकायत पर बदरपुर थाने में आईपीसी की धारा 323 और 341 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस रोडरेज के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।