बाइकर्स गैंग ने मीट कारोबारियों को चाकू मार लूटा

पश्चिमी जिले के पंजाबी बाग इलाके में गुरुवार देर रात बाइकर्स गैंग ने कार सवार मीट कारोबारियों को चाकू मारकर करीब 60 हजार रुपये लूट लिये। इससे पहले डराने के मकसद से बदमाशों ने एक फायर भी कार पर किया था। घायल एक कारोबारी को महाराजा अग्रसेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।;

Update: 2020-03-14 04:46 GMT

 पश्चिमी जिले के पंजाबी बाग इलाके में गुरुवार देर रात बाइकर्स गैंग ने कार सवार मीट कारोबारियों को चाकू मारकर करीब 60 हजार रुपये लूट लिये। इससे पहले डराने के मकसद से बदमाशों ने एक फायर भी कार पर किया था। घायल एक कारोबारी को महाराजा अग्रसेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

डीसीपी दीपक पुरोहित के अनुसार वारदात गुरुवार रात करीब पौने 10 बजे अशोक पार्क मेन मेट्रो स्टेशन के नजदीक अंजाम दी गई। घायल अलाउद्दीन (54) ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि वह मादीपुर में चिकन शॉप चलाते है। सदर बाजार में रहने वाला अलाउद्ददीन अपने भाई जहीरुद्दीन, लेबर साबिर, हुसैन और शौकत के साथ मारुति ईको वैन में सवार होकर घर जा रहा था। रात करीब पौने 10 बजे अशोक पार्क मेन मेट्रो स्टेशन के पास रेड लाइट पर जैसे ही उनकी कार रूकी तो दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने कार पर फायर किया। एक बदमाश ने कार की खिड़की खोलकर उसके हाथ पर चाकू मारा। इसके बाद बदमाश दूसरी साइड की खिड़की खोल नीचे पैरों में रखा रुपयों का थैला छीनकर फरार हो गये।

Tags:    

Similar News