CAA Protest: शाहीन बाग पहुंचे वार्ताकार संजय हेगड़े, बोले मीडिया की मौजूदगी में नहीं करेंगे बातचीत

CAA Protest: सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त वार्ताकार संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन गुरुवार को दूसरे दिन प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने शाहीन बाग पहुंचे।;

Update: 2020-02-20 10:42 GMT

देश की राजधानी दिल्ली में करीब दो महीने से अधिक समय से नागरिकता कानून (सीएए) और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन जारी है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त वार्ताकार संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन गुरुवार को दूसरे दिन प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने शाहीन बाग पहुंचे हैं। इस दौरान वार्ताकार संजय हेगड़े ने शाहीन बाग के मंच से कहा कि मीडिया की मौजूदगी में बात नहीं करेंगे। 

शाहीन बाग के दोनों वार्ताकारों संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन का कहना है कि जबतक वहां मीडिया रहेगी हम वहां नहीं जाएंगे। वार्ताकार साधना रामचंद्रन ने कहा कि आप ने हमे बुलाया था, इसलिए हम आए हैं।

शाहीन बाग है और शाहीन बाग बरकरार रहेगा

उन्होंने आगे कहा कि आप लोगों के जो मुद्दे हैं वो सुप्रीम कोर्ट पहुंचा चुके हैं। आपके सभी सवाल सुप्रीम कोर्ट के सामने हैं। सुप्रीम कोर्ट में नागरिकता कानून पर सुनवाई होने की। सुप्रीम कोर्ट मानता है कि आंदोलन आपका हक है। शाहीन बाग है और शाहीन बाग बरकरार रहेगा। हमें कोर्ट ने सड़क को लेकर बातचीत के लिए भेजा है।

साधना रामचंद्रन ने आगे कहा कि ऐसी कोई समस्या नहीं है, जिसका समाधान नहीं हो सकता है। हम इस समस्या का समाधान निकालने की कोशिश करना चाहते हैं। हम चाहते हैं रास्ता भी खुले और आंदोलन भी चलता रहा। यदि बात नहीं बनी तो मामला फिर सुप्रीम कोर्ट जाएगा।

उन्होंने कहा कि आज हमें सोच समझकर और मिलकर कुछ बातें करनी हैं। हमें आप सब से कल बहुत सारा प्यार मिला। आपने कल कई (सीएए, एनआरसी, एनपीआर) मुद्दे उठाए थे और आपके जो मुद्दे थे वो सुप्रीम कोर्ट में पहुंच चुके हैं। वो मामला सुनवाई में आएगा लेकिन कोई तारीख अभी तय नहीं है। 

नहीं होनी चाहिए किसी को भी परेशानी

वार्ताकार संजय हेगड़े ने कहा कि शाहीन बाग का प्रदर्शन देश के लिए मिसाल हो। इसलिए प्रदर्शन से किसी को किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए। जब तक सुप्रीम कोर्ट है आपकी बात सुनी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि आप दो महीनों से प्रदर्शन के लिए बैठे हुए हैं, हम भारत में एक साथ रहते हैं ताकि दूसरों को असुविधा न हो। वार्ताकार जब मंच से संबोधित कर रहे थे, उस वक्त मीडिया को दूर रखा गया था।

साधना रामचंद्रन ने कहा कि बातचीत चल रही है, पुलिस मदद कर रही है, वो भी समझने की कोशिश कर रही है कि इसमें कहां तक पुलिस का सहयोग हो सकता है। महिलाओं ने हमें आश्वासन दिया है कि कल आपको अनुशासन देखने को मिलेगा। हम कल शाहीन बाग में फिर से आएंगे।

बता दें कि शाहीन बाग में वार्ताकारों के पहुंचने से पहले दिल्ली पुलिस ने नारे बाजी कर रहे एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।

Tags:    

Similar News