शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने खोला एक रास्ता, सिर्फ निकल सकते हैं ये वाहन

पुलिस सूत्रों के अनुसार, बैरिकेडिंग महामाया फ्लाई ओवर पर लगी है। उसे खोलना तब तक मुमकिन नहीं है, जब तक कि प्रदर्शनकारियों का एक साइड का रोड नहीं खुल जाता है, क्योंकि इस रोड पर ज्यादा ट्रैफिक रहता है।;

Update: 2020-02-22 13:02 GMT

दिल्ली के शाहीन बाग में करीब 70 दिन से नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने आज नोएडा और फरीदाबाद जाने वाले एक वैकल्पिक रास्ते को खोल दिया है। रोड खुलने पर प्रदर्शनकारियों ने जश्न भी मनाया।

जिस रास्ते को प्रदर्शनकारियों ने खोला है वह रास्ता होली फैमिली, जामिया और बटला हाउस होते हुए नोएडा और फरीदाबाद जाता है। लेकिन यह रास्ता फरीदाबाद तक बेहद संकरा है। इस रास्ते से सिर्फ छोटी गाड़ियां, कार और बाइक ही जा सकते हैं। जबकि नोएडा की ओर जाने पर यह रास्ता आगे जाकर बढ़िया हो जाता है।

बता दें कि इस रास्ते पर कोई कट नहीं है और आगे की वापसी के रास्ते पर ही विरोध प्रदर्शन हो रहा है। बताया जा रहा है कि इस रास्ते के खुल जाने से जाम से कोई राहत नहीं मिलेगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बैरिकेडिंग महामाया फ्लाई ओवर पर लगी है। 

उसे खोलना तब तक मुमकिन नहीं है, जब तक कि प्रदर्शनकारियों का एक साइड का रोड नहीं खुल जाता है, क्योंकि इस रोड पर ज्यादा ट्रैफिक रहता है। प्रदर्शनकारियों ने जो वैकल्पिक रास्ता खोला है उससे अधिकतर स्थानीय लोगों को सहूलियत होगी।

लेकिन प्रदर्शनकारियों ने शाहीन बाग वाले मुख्य रास्ते को नहीं खोला है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त किए गए वार्ताकारों से चर्चा के बाद अबुल फजल वाले रास्ते को खोलने का निर्णय लिया गया है।

दूसरे ग्रुप द्वारा रास्ता बंदा किया गया

आज थोड़ी देर पहले रोड नंबर9 को प्रदर्शनकारियों के एक समूह द्वारा खोल दिया गया था लेकिन बाद में इसे दूसरे समूह द्वारा बंद कर दिया गया। बाद में प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने एक छोटे से भाग को फिर खोल तो दिया लेकिन इस पर सभी प्रदर्शनकारियों की सहमति की पुष्टि नहीं है।

Tags:    

Similar News