नई दिल्ली के एयरपोर्ट पर सीआइएसएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सीआईएसएफ ने एक शख्स से बड़ी मात्रा में विदेशी करेंसी जब्त की है। भारतीय रुपयों में यह रकम 63.40 लाख बताई गई है।
जानकारी के मुताबिक आईजीआई एयरपोर्ट पर राहुल नामक शख्स को पकड़ा गया है। जिसके पास से विदेशी करेंसी जब्त की गई है। सीआईएसएफ प्रवक्ता हेमेंद्र सिंह ने बताया कि शख्स को 6 मार्च को टी-3 पर पकड़ा गया। शुरुआती पूछताछ में पता चला कि राहुल थाई एयरवेज की फ्लाइट से बैंकॉक जा रहा था। उसने गुप्त तरीके से ट्रॉली बैग में रकम छिपाई हुई थी। उसके बैग से 72,500 यूरो और 5,650 पाउंड्स बरामद हुये। शख्स को कस्टम विभाग के हवाले किया गया है।