फ्लाईओवर से कूदकर 12वीं की छात्रा ने दी जान

नई दिल्ली के हजरत निजामुदीन इलाके में बारापुला फ्लाईओवर से कूदकर 12वीं कक्षा की छात्रा ने खुदकुशी कर ली। यह कदम उसने अपने पिता के सामने उठाया। दरअसल, शुक्रवार को छात्रा का बोर्ड एग्जाम था। वह परीक्षा सेंटर में मोबाइल के साथ पकड़ी गई थी। परीक्षा पर्यवेक्षक ने उसके पिता को स्कूल बुलाकर शिकायत की और उसकी परीक्षा भी निरस्त कर दी गई थी। इससे छात्रा तनाव में आ गई और घर लौटते समय उसने यह कदम उठाया।;

Update: 2020-03-15 02:55 GMT

नई दिल्ली के हजरत निजामुदीन इलाके में बारापुला फ्लाईओवर से कूदकर 12वीं कक्षा की छात्रा ने खुदकुशी कर ली। यह कदम उसने अपने पिता के सामने उठाया। दरअसल, शुक्रवार को छात्रा का बोर्ड एग्जाम था। वह परीक्षा सेंटर में मोबाइल के साथ पकड़ी गई थी।

परीक्षा पर्यवेक्षक ने उसके पिता को स्कूल बुलाकर शिकायत की और उसकी परीक्षा भी निरस्त कर दी गई थी। इससे छात्रा तनाव में आ गई और घर लौटते समय उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। छात्रा की पहचान दीया (18) के तौर पर हुई है। वह परिवार के साथ पांडव नगर एरिया में रहती थी।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को दीया लोधी कॉलोनी स्थित केंद्रीय विद्यालय सेंटर में अर्थशास्त्र की परीक्षा देने के लिए गई थी। परीक्षा देते समय अचानक से उसके मोबाइल की घंटी बज गई, जिसके बाद परीक्षा नियंत्रक ने मोबाइल जब्त कर लिया। उसके पिता को भी स्कूल बुलाकर शिकायत की गई और परीक्षा निरस्त कर दी।

वापस घर लौटते समय छात्रा इतनी तनाव में आ गई कि उसने बारापुरा फ्लाईओवर पहुंचने पर पिता से उल्टी आने की बात कहते हुए गाड़ी रुकवा ली। इसके बाद वह फ्लाईओवर से नीचे कूद गई। गंभीर हालत में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रा के पिता पेशे से सीए है।

Tags:    

Similar News