मुख्यमंत्री केजरीवाल बोले ये 21वीं सदी का भारत है, जाति-धर्म पर नहीं काम पर देगा वोट
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा की चुनाव प्रचार खत्म होने में बस कुछ घंटे बाकी हैं। बीजेपी ने अभी तक अपना मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बताया है।;
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को बहस की चुनौती दी है। उन्होंने कहा भरतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने माना है की उनके पास दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने के लिए कोई सक्षम व्यक्ति नहीं है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बीजेपी सरकार पर वार किया।
उन्होंने कहा की चुनाव प्रचार खत्म होने में बस कुछ घंटे बाकी हैं। बीजेपी ने अभी तक अपना मुख्यमंत्री का चेहरा बताया नहीं है। अब ये बात साफ है कि बीजेपी के पास दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाने लायक कोई चेहरा नहीं है। अमित शाह कह रहे हैं मुझे वोट दो और मैं सीएम तय करूंगा, फिर अमित शाह जी को मेरे साथ बहस करके आना चाहिए। वह शाहीन बाग के बारे में बात करते रहते है, मैं इस पर भी बहस करूंगा।
उन्होंने कहा की इस चुनाव के बाद ये बात साफ हो जाएगी कि अब किसी नेता को चुनाव जीतना है तो उसे काम करना होगा, स्कूल बनाने होंगे, अस्पताल बनाने होंगे। यह 21वी सदी का भारत है अब ये जाति-धर्म पर नहीं काम पर वोट देगा।
गौरतलब है की आम आदमी पार्टी (आप) ने अपना घोषणापत्र जारी करते हुए मोदी सरकार को ऐसी चुनौती दे दी जिसके वार से अब तक वो बचती आ रही थी। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार 5 फरवरी को दोपहर 1 बजे तक मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा करे। मैं भी उस उम्मीदवार से एक आखिरी वाद-विवाद के लिए इंतजार में बैठा हूं।