CNG और PNG पर हुई 7 प्रतिशत की गिरावट, अब इतने रुपये किलो हुए दाम

एनसीआर में सीएनजी और पीएनजी के दामों में दूसरी बार हुई कटौती;

Update: 2020-04-04 08:47 GMT

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच एलपीजी (Lpg Gas) के बाद शनिवार को (Cng and Png Price Fall)  सीएनजी और पीएनजी पर 7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। जिसके बाद वाहन चलाना सस्ता हो गया है। सीएनजी और पीएनजी के दामों में हुई यह कटौती दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में की गई है। यह सीएनजी व पीएनजी में यह कटौती 6 महीने में दूसरी बार हुई है।

दिल्ली-एनसीआर के शहरों में इतना सस्ता हुई सीएनजी

देश की राजधानी और एनसीआर के (Gas Share) शेयरों में सीएनजी की खुदरा की कीमतों में बड़ी कटौती देखने को मिली है। पहले बात दिल्ली की करें तो (Indraprastha Gas limited Price) इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने (Cng Gas Price) सीएनजी की कीमत में 3.20 रुपये कम कर 42 रुपये प्रति किलो कर दिया गया है। वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमतों में 3.60 रुपये प्रति किलो की कटौती हो गई है। जिसके बाद तीनों शहरों में (Cng Price) सीएनजी दाम 47.75 रुपये हो गए हैं। इससे पहले नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी के दाम 51.35 रुपये प्रति किलो थे।

6 महीने में दूसरी बार हुई सीएनजी के दामों में कटौती

सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में लगातार 6 महीनों में (Cng and Png Price Reduce) दूसरी बार कटौती हुई है। इससे पहले अक्टूबर में (Cng Rate Per kg) सीएनजी की कीमत में 1.90 रुपए कटौती देखने को मिली थी। वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा गाजियाबाद में यह कटौती 2.15 रुपए किलो की हुई थी। वहीं बात पीएनजी  (PNG) की, तो दिल्ली में 90 पैसे प्रति घनमीटर की कटौती हुई थी। वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 40 पैसे प्रति घनमीटर तक की कटौती देखने को मिली थी।

Tags:    

Similar News