कोरोना वायरस के बीच भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय पर लौटी रौनक, राज्यों में भी भाजपा कार्यालयों पर शुरू होगा कार्य

कोरोना संक्रमण के चलते देश भर में चल रहे लॉकडाउन के बीच भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय की रौनक एक बार फिर से लौटने लगी है। यहां पिछले चार दिनों से सामान्य सरगर्मियां शुरू हो गई हैं और राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी बैठने लगे हैं।;

Update: 2020-05-08 01:36 GMT

कोरोना संक्रमण के चलते देश भर में चल रहे लॉकडाउन के बीच भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय की रौनक एक बार फिर से लौटने लगी है। यहां पिछले चार दिनों से सामान्य सरगर्मियां शुरू हो गई हैं और राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी बैठने लगे हैं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड‍्डा से लेकर राष्ट्रीय महासचिव,सचिव और अन्य कई पदाधिकारी 50 फीसदी स्टॉफ के साथ तकरीबन रोजाना मुख्यालय पहुंच रहे हैं। हालांकि लॉकडाउन के चलते पार्टी कार्यकर्ताओं व मुलाकातियों का सिलसिला अभी नहीं शुरू हुआ है।

उल्लेखनीय है कि देशव्यापी लॉकडाउन के चलते पार्टी का मुख्यालय पिछले माह 24 मार्च से ही बंद हो गया था। लेकिन अब राष्ट्रीय मुख्यालय में कामकाज शुरू होने के बाद माना जा रहा है कि जल्द ही इसी तर्ज पर पार्टी के राज्यों के कार्यालय में भी कामकाज शुरू हो सकता है।

पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि कई राज्यों के कार्यालयों में पार्टी अध्यक्ष व संगठन मंत्री रह भी रहे हैं ऐसे में वहां तो लॉकडाउन के दौरान कामकाज पहले से ही चल रहा है।

लेकिन जिन राज्यों के कार्यालय अभी बंद हैं वहां भी सोशल डिस्टेंसिंग व स्वास्थ्य मंत्रालय के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए जल्द ही सीमित स्टॉफ के साथ कामकाज शुरू करने की रणनीति बन रही है। जल्द ही सभी राज्यों के पार्टी कार्यालयों का संचालन शुरू हो सकता है।

ग्रीन जोन में कार्यालय स्टाफ पहुंचने लगे

उन्होंने कहा कि वैसे भी ग्रीन जोन व ऑरेंज जोन में कुछ शर्तों के साथ आवाजाही की इजाजत है,इसके चलते स्टॉफ को कार्यालय पहुचने में असुविधा भी नहीं होगी।

Tags:    

Similar News