Coronavirus Lockdown: नोएडा स्थित इस गांव में पहुंची पुलिस की जिप्सी तो फूल बरसाने लगे लोग, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे भावुक

शहर के बीचों बीच स्थित मोरना गांव में गश्त कर रही थी पुलिस की टीम। जिप्सी की आवाज सुनते ही घरों से बाहर निकले लोगों ने की फूलों की वर्षा;

Update: 2020-04-20 08:27 GMT

हाईटेक शहर नोएडा के बीचों बीच सिटी सेंटर के पास मोरना गांव में पुलिस का भव्य तरीके से स्वागत किया गया। उनके हौंसले अफजाई के लिए लोगों ने घरों की छतों से पुलिस जिप्सी पर फूल बरासये। ऊपर से फूल गिरते देख पुलिसकर्मी भी दंग रह गये। हालांकि इसबीच पुलिसकर्मी अनाउंसमेंट कर सभी से घरों में रहने की अपील करते हुए निकल गये। वहीं पुलिस वालों के परिवार से लेकर तमाम स्टाफ व आम लोग भी इस वीडियो और लोगों के स्वागत को देख भाव विभोर हो गये।


जिप्सी की आवाज सुनकर अचानक घरों से बाहर निकले लोग

दरअसल, रोज की तरह रविवार को भी पुलिस शहर से लेकर गांव में गश्त कर रही थी। इसी दौरान सेक्टर 24 थाने की पुलिस अपने क्षेत्र में आने वाले सिटी सेंटर के पास स्थित मोरना गांव में पहुंची। पीसीआर और पुलिस जिप्सी में सवार पुलिसकर्मी लोगों से घरों में रहने की अनाउंसमेंट करते हुए गलियों से निकल रहे थे। इसी दौरान आवाज सुनकर घर व बालकनी में आए लोगों ने पुलिस पर फूलों की वर्षा की। यह नजारा देख पुलिस वाले भी हैरान रह गये। फूलों की वर्षा कर पुलिस उत्साह बढ़ाने में पुरुष या महिलाएं ही नहीं बल्कि बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल हुए। इस दौरान किसी ने यह वीडियो भी तैयार कर लिया।

जमकर शेयर हो रहा वीडियो, पुलिसकर्मियों से लेकर सभी हुए भावुक

यह फूलों की बरसात का नजारा बेहद खुशगवार दिखा। लोग इन कोरोना योद्धाओं की हिम्मत बढ़ाते दिखे और वही लॉक डाउन का पालन करते हुए खुद भी घरों में अंदर रहे। फूलों की वर्षा के दौरान यह नजारा लोगों ने अपने फोन कैमरे में कैद कर लिया। जिसके वीडियो अब वायरल हो चले हैं। इतना ही नहीं इनमें से कुछ वीडियो पुलिसकवालों के परिवार से लेकर विभाग तक पहुंचे। जिन्हें देखकर कुछ लोग भावुक हो उठे। वहीं इस पर खुशी जाहिर की। 

Tags:    

Similar News