Coronavirus Nizamuddin Markaz : तबलीगी जमात के खिलाफ मौलाना साद समेत 6 लोगों पर केस दर्ज, इतने लोगों को निकाला बाहर
Coronavirus Nizamuddin Markaz : निजामुद्दीन स्थित मरकज में तबलीगी जमात के आयोजन को लेकर मौलाना साद, डॉ जीशान, मुफ्ती शहजाद, एम सैफी, यूनुस, और मोहम्मद सलमान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।;
Coronavirus Nizamuddin Markaz: निजामुद्दीन मरकज आयोजन को लेकर मौलाना साद, डॉ जीशान, मुफ्ती शहजाद, एम सैफी, यूनुस, और मोहम्मद सलमान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जिसके बाद मौलान साद की तलाश की जा रही है।
दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार निज़ामुद्दीन मरकज में लगभग 2100 लोग मौजूद थे। जिसे बुधवार सुबह करीब 3:30 बजे तक पूरा बिल्डिंग खाली करा दिया गया। इस बिल्डिंग को खाली कराने में पूरे 5 दिन लग गए। वहीं तबलीगी जमात का आयोजन करने वाला मौलाना साद का 28 मार्च से तलाशी करना शुरू कर दी है, लेकिन अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पायी है।
Whereabouts of Maulana Saad are not known since 28th March when he was served a notice by police. Search for him is currently underway: Delhi Police Sources https://t.co/cWATl6Xe5R
— ANI (@ANI) April 1, 2020
हालांकि हमारी पुलिस टीम लगातार छानबीन कर रही है। निजामुद्दीन मरकज के आयोजन स्थल को आज पूरी तरह खाली करा लिया गया है। खाली कराने के बाद उसे पूरी तरह से सील कर दिया गया है। यहां के आसपास के इलाके और मरकज भवन को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है। वहीं निजामुद्दीन मरकज में शामिल लोगों की खोजबीन कर उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है।