आईआईटी के नजदीक पेड़ से लटका मिला शव
दक्षिणी दिल्ली में आईआईटी के पास सड़क किनारे लगे एक पेड़ पर शनिवार सुबह युवक का शव लटका मिला। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर एम्स मोर्चरी भिजवाया।;
दक्षिणी दिल्ली में आईआईटी के पास सड़क किनारे लगे एक पेड़ पर शनिवार सुबह युवक का शव लटका मिला। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर एम्स मोर्चरी भिजवाया।
मृतक की पहचान नेपाली मूल के मदन कुमार (32) के तौर पर की गई है। वह इलाके में ही किराए के मकान में अकेला रहता था और गुलमोहर पार्क इलाके में एक डॉक्टर के पास हेल्पर के तौर पर कार्यरत था। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे के आसपास इस घटना की सूचना स्थानीय किशनगढ़ थाने को मिली थी। पुलिस बेरसराय फ्लाईओवर के पास पहुंची और सड़क किनारे लगे पेड़ से युवक का शव नीचे उतारा। युवक फंदे से लटका हुआ था। मृतक के पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर उसकी पहचान हुई।