Delhi Election 2020 Exit Poll : इन 20 विधानसभा सीटों पर हार रही है आम आदमी पार्टी

Delhi Election 2020 Exit Poll : दिल्ली विधानसभा की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब इंतजार है 11 तारीख का जब यह तय होगा कि दिल्ली में कौन सी पार्टी सरकार बनाने जा रही है। इससे पहले एग्जिट पोल जारी किए गए हैं जिनमें आम आदमी पार्टी इन सीटों को हारती हुई नजर आ रही है। जानिए कौनसी हैं वो सीट;

Update: 2020-02-09 06:52 GMT

Delhi Election 2020 Exit Poll : दिल्ली की जनता ने 8 फरवरी को दिल्ली की नई सरकार चुनने के लिए वोट किया। जिसका फैसला 11 तारीख को ईवीएम की गिनती के बाद होगा लेकिन उससे पहले जारी हुए एग्जिट पोल के नतीजों से आम आदमी पार्टी खुश है। लेकिन आप पार्टी को उत्साहित होने से पहले दिल्ली की उन सीटों पर नजर दौड़ा लेनी चाहिए जहां आम आदमी पार्टी को हार झेलनी पड़ सकती है। आइए बताते हैं कि एग्जिट पोल में दिल्ली की कौनसी विधानसभा सीटें है जहां आम आदमी पार्टी हार रही है।

बदरपुर विधानसभा सीट

बदरपुर विधानसभा सीट की बात करें तो आम आदमी पार्टी यहां पर डामाडोल दिखाई दे रही है। पिछली बार आम आदमी पार्टी की ओर से बदरपुर के विधायक बने नारायण दत्त शर्मा ने पार्टी छोड़ बीएसपी की ओर से चुनाव लड़ा है। बदरपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने राम सिंह को कैंडिडेट बनाया है लेकिन यहां उनको जीत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है। रामवीर सिंह विधूड़ी बीजेपी कैंडिडेट और नारायण दत्त के बीच यहां कांटे की टक्कर है। 

द्वारका विधानसभा सीट

द्वारका विधानसभा सीट पर भी आम आदमी पार्टी को आसान जीत मिलना मुश्किल लग रहा है। द्वारका विधानसभा से आप पार्टी ने पूर्व कांग्रेस सांसद महाबल मिश्रा के बेटे विनय कुमार मिश्रा को टिकट दिया है, वहीं पिछली बार आप पार्टी से विधायक बने आदर्श शास्त्री ने पार्टी छोड़ कांग्रेस से चुनाव लड़ा है। इस सीट पर बीजेपी ने पूर्व विधायक प्रद्युमन राजपूत पर फिर भरोसा दिखाया है। द्वारका विधानसभा सीट आम आदमी पार्टी को हार झेलनी पड़ सकती है। 


राजेंद्र नगर विधानसभा

राजेंद्र नगर विधान सभा में बीजेपी उम्मीदवार आर पी सिंह मजबूत दिखाई दे रहे हैं। बीजेपी के आरपी सिंह और रॉकी तुसिद इस विधान सभा में आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट राघव चड्डा को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

Also Read: बीजेपी अब भी जीत सकती है दिल्ली विधानसभा चुनाव, जानें इतिहास में कब-कब गलत साबित हुए हैं एग्जिट पोल

रोहिणी विधान सभा

बाहरी दिल्ली के रोहिणी विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी उस समय भी जीत नहीं पाई थी जब पार्टी ने 67 सीटें जीती थी। 2015 विधान सभा में रोहिणी विधानसभा से बीजेपी के विजेंद्र गुप्ता जीते थे। आप पार्टी ने इस बार राजेशनामा को प्रत्याक्षी मैदान में उतारा है जबकि राजेशनामा का मौजूदा विधायक विजेंद्र गुप्ता को हराना मुश्किल लग रहा है। 

मुस्तफाबाद विधान सभा

मुस्तफाबाद विधानसभा सीट पर इस समय बीजेपी के जगदीश प्रधान विधायक है। बीजेपी ने मौजूदा विधायक को ही मैदान में उतारा है। इस सीट पर जीत को लेकर बीजेपी आश्वस्त दिख रही है। 


विश्वास नगर विधानसभा

विश्वास नगर विधानसभा वो तीसरी सीट हैं जहां बीजेपी ने 2015 में जीत दर्ज की थी। यहां से 2015 में बीजेपी के ओम प्रकाश शर्मा ने आम आदमी पार्टी के अतुल गुप्ता को हराया था। इस बार भी ओम प्रकाश शर्मा चुनावी मैदान में उतरे हैं और जीत के प्रबल दावेदार दिखाई दे रहे हैं। 

गांधीनगर विधानसभा सीट

गांधी नगर विधानसभा सीट पर अरविंदर सिंह लवली कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। लवली का रिकॉर्ड रहा है कि वो कोई भी विधानसभा चुनाव नहीं हारे हैं, अब उन्हें अपने इस रिकॉर्ड को बरकरार रखने के लिए जीत दर्ज करनी होगी। गांधीनगर सीट पर आम आदमी पार्टी को कड़ी टक्कर मिल रही है। 

इनके अलावा आम आदमी पार्टी के लिए कालकाजी विधानसभा, नजफगढ़ विधानसभा, शकूर पुर विधानसभा, चांदनी चौक, मॉडल टाउन विधानसभा सीट मुसीबत बन सकती है। इन सीटों पर आम आदमी पार्टी एकतरफा जीतती हुई नजर नहीं आ रही है। 

इनके आलावा दिल्ली विधानसभा सीट की अन्य आठ सीटें ऐसी है जिन पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला रहा है और आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट को हार भी झेलनी पड़ सकती है। चुनाव परिणाम से पहले आए एग्जिट पोल में बीजेपी के लिए खुशी कि बात ये हैं कि पार्टी पिछले विधानसभा चुनाव से बेहतर प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है जबकि दिल्ली में सबसे अधिक काबिज रहने वाली कांग्रेस पार्टी लगातार दूसरी बार शून्य पर जा सकती है।




Tags:    

Similar News