Delhi Election 2020 Exit Poll: ABP एग्जिट पोल के अनुसार दिल्ली में फिर मुख्यमंत्री बनेंगे केजरीवाल, बीजेपी कांग्रेस का हुआ बुरा हाल

Delhi Election 2020 Exit Poll: दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। दिल्ली विधानसभा 2020 के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे। उससे पहले एबीपी की तरफ से एग्जिट पोल जारी किया गया है। जिसके मुताबिक आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस को एग्जिट पोल के अनुसार इतनी सीटें मिल रही हैं।;

Update: 2020-02-08 13:22 GMT

Delhi Election 2020 Exit Poll: दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर मतदान खत्म हो चुका है। मतदान खत्म होते ही विभिन्न चैनलों और एजेंसियों के द्वारा किए गए एग्जिट पोल भी आ गए हैं। दिल्ली को लेकर कई न्यूज चैनल और एजेंसियों ने जो एग्जिट पोल जारी किए हैं।

दिल्ली चुनाव 2020 को लेकर एबीपी की तरफ से भी एग्जिट पोल जारी किया गया है। उसमें आम आदमी पार्टी की सरकार फिर से बनती दिख रही है। एग्जिट पोल में बीजेपी- , कांग्रेस- , आम आदमी पार्टी को इतनी सीटें मिलती दिख रही हैं....

70 विधानसभा सीटों के नतीजे 

आम आदमी पार्टी:  49-63 

बीजेपी : 5-19

कांग्रेस : 0-4

अन्य : 0

क्या होता है एग्जिट पोल

एक्जिट पोल हमेशा मतदान के बाद जारी किए जाते हैं। मतदान केंद्रों के बाहर से निकलने वाले मतदाताओं से पूछा जाता है कि उनकी पसंद कौन है। जिसके आधार पर सर्वे तैयार होते हैं। एग्जिट पोल कई संगठनों द्वारा आयोजित किए जाते हैं, जो उद्देश्य के लिए विभिन्न तरीकों का उपयोग करते हैं।

कैसे किए जाते है एग्जिट पोल

एग्जिट पोल न्यूज एजेंसियों के द्वारा तैयार किए जाते हैं। जो एक कंपनी चुनाव के परिणाम से पहले एक अनुमान के आधार पर बताते हैं कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिल रही हैं।

Tags:    

Similar News