Delhi Election 2020 Exit Poll: जानें पिछले दो चुनावों में कितने सटीक थे एग्जिट पोल
Delhi Election 2020 Exit Poll: दिल्ली चुनाव के पिछले दो सालों के एग्जिट पोल में कुछ सही हुए तो कुछ के मिले जुले आंकड़े रहे। लेकिन 2013 के दिल्ली चुनाव एग्जिट पोल में जो आंकड़े आए, उनके नतीजे चौंकाने वाले थे।;
Delhi Election 2020 Exit Poll: दिल्ली चुनाव में आज 70 विधानसभा सीटों पर वोटिेंग हो चुकी है। सभी पार्टियों की किस्मत अब दिल्ली की जनता के हाथ में है। लेकिन 11 फरवरी को दिल्ली विधानसभा के नतीजे आने से पहले ही आज एग्जिट पोल के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। तो आइए जानते हैं कि पिछले दो विधानसभा चुनावों में एग्जिट पोल के नतीजे कितने सटीक हुए हैं।
साल 2013 के चुनाव में एग्जिट पोल की स्थिति
साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के द्वारा किया गया सर्वे लगभग सही साबित हुए थे। जिसमें बीजेपी ने दावा किया था कि उन्हें 36 सीटें मिलेंगी। बीजेपी ने 34 सीटें जीतकर अपने सर्वे को लगभग सही साबित किया था। वहीं आप के द्वारा किए गए सर्वे में आप पार्टी को 38 से 50 सीटें जीतने का अनुमान था। जिसमें से बस 28 सीटों पर ही आप सरकार को जीत मिल पाई थी।
इंडिया टूडे ने भी अपने एग्जिट पोल में अनुमान लगाया था कि बीजेपी सरकार को 36 सीटें मिलेंगी। लेकिन आप सरकार को बस 6 सीटें ही मिलने का अनुमान था। वहीं कांग्रेस को 22 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान लगाया गया था। टाइम्स नाऊ के द्वारा निकाले गए सर्वे में बीजेपी सरकार को 25 और आप सरकार को 18 सीटें मिल रही थी। वहीं कांग्रेस को 24 सीटों पर जीत का अनुमान था।
साल 2015 के चुनाव में एग्जिट पोल की स्थिति
2015 के दिल्ली चुनाव में आप सरकार को 67 सीटें मिली थी और बीजेपी ने 3 सीटों पर जीत हासिल की थी। कांग्रेस सरकार को किसी भी सीट पर जीत नहीं मिल पाई थी। 2015 चुनाव के एग्जिट पोल में आप पार्टी ने जो सर्वे जारी किया था उसमें आप सरकार को 51 सीटें मिलती दिख रही थी। वहीं बीजेपी और कांग्रेस को 15 और 4 सीटें मिल रही थी।
इंडिया टूडे सीआईसीईआरओ के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 34 से 40, आप को 25 से 30 और कांग्रेस को 3 से 5 के बीच में सीटें मिलने का अनुमान था। टाइम्स नाऊ के एग्जिट पोल के अनुसार आप बीजेपी और कांग्रेस को क्रमश: 34,32 और 2 सीटें मिलती हुई दिख रही थी।
मिले-जुले आंकड़े
2015 के दिल्ली चुनाव में सभी एग्जिट पोल के एक जैसे ही नतीजे थे। जिसमें से ज्यादातर अनुमानों में मिले-जुले आंकड़े थे। वहीं 2013 के दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजों की बात करें तो उन नतीजों में बीजेपी और इंडिया टुडे के नतीजे लगभग सही साबित हुए थे।
बीजेपी का एग्जिट पोल
दिल्ली चुनाव 2020 में बीजेपी ने अपने एग्जिट पोल में 45 सीटों को जीतने का अनुमान लगाया है।