Delhi Election 2020: दिल्ली चुनाव से एक दिन पहले गोलीबारी, सीसीटीवी में कैद हुआ वीडियो

Delhi Election 2020: दिल्ली में चुनावी हलचल शुरु होने के बाद से अभी तक तीन बार गोलीबारी हो चुकी है। दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ-साथ लगभग 19 हजार होम गार्ड्स की ड्यूटी के बावजूद गोलीबारी की घटना नहीं रुक रही हैं।;

Update: 2020-02-07 15:16 GMT

Delhi Election 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले गोलीबारी की घटना हुई है। दो अज्ञात लोगों ने आज दिल्ली के जाफराबाद इलाके में गोलीबारी की। एक दुकानदार के अनुसार बदमाशों ने चार राउंड फायरिंग की और अपनी बाइक पर बैठ कर फरार हो गए। इस घटना को लेकर एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें साफ दिख रहा है कि पीछे बैठे शख्स ने गोली चलाई और फिर दोनों बाइक से फरार हो गए। पुलिस इन बदमाशों का पता लगा रही है।

कल दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है और ऐसे में खुलेआम गोलीबारी की घटना से लोगों में भय का माहौल है। ऐसे में दिल्ली पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

पहले भी हो चुकी है गोलीबारी

दिल्ली में चुनावी हलचल शुरु होने के बाद से अभी तक तीन बार गोलीबारी हो चुकी है। जिसमें से एक दिल्ली पुलिस के सामने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के दौरान हुई थी। दूसरी शाहीन बाग में और तीसरी जामिया में हुई थी। बता दें कि दिल्ली में चुनाव को देखते हुए लगभग चालीस हजार पुलिस जवानों को तैनात किया गया है।

Tags:    

Similar News