Delhi Election Results : नजफगढ़ से आप उम्मीदवार कैलाश गहलोत ने बीजेपी उम्मीदवार को 6893 मतों से हराया
Delhi Election Results : दिल्ली विधानसभा सीट के नतीजे घोषित हो गए है। जहां दिल्ली के नजफगढ़ विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी कैलाश गहलोत को जीत मिली है। बीजेपी के प्रत्याशी अजीत सिंह को हराया है।;
Delhi Election Results : दिल्ली विधानसभा सीट के नतीजे घोषित हो गए है। जहां दिल्ली के नजफगढ़ विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी कैलाश गहलोत को जीत मिली है। उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी को 6893 मतों से हराया है।
जहां नजफगढ़ विधानसभा सीट पर आप ने कैलाश गहलोत, बीजेपी के अजीत सिंह और कांग्रेस के साहब सिंह के बीच मुकाबला था। उन्होंने बीजेपी के अजीत सिंह को 6893 मतों से हराया है। कांग्रेस के साहब सिंह तीसरे नंबर पर रहे हैं, उन्हें कुल 2311 वोट मिले हैं।
दिल्ली चुनाव 2020
दिल्ली चुनाव 2020 70 विधानसभा सीटों में 8 फरवरी को सफलतापूर्वक मतदान किया गया था। इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुल 62.59 फीसदी मतदान हुआ था। यह मतदान पिछले चुनाव से करीब 5 फीसदी कम रहा है। रिजल्ट के मुताबिक इस बार भी आम आदमी पार्टी अपनी सरकार बनाएगी।