Delhi Election Results : मॉडल टाउन से कपिल मिश्रा हारे, AAP के अखिलेश पति त्रिपाठी ने मारी बाजी
Delhi Election Results 2020: कपिल मिश्रा ने दिल्ली के छठे विधानसभा चुनाव में 44,431 के अंतर से चुनाव में जीत दर्ज की थी। उसके बाद इन्होंने संस्कृत में अपनी शपथ ग्रहण की थी।;
Delhi Election Results 2020: दिल्ली में किसी पार्टी की सरकार बन रही है, इसकी तस्वीर पूरी तरह से साफ हो गयी है। अरविंद केजरीवाल तीसरी बार दिल्ली की सत्ता संभालेंगे। हालांकि, दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना अभी जारी है।
रूझानों के मुताबिक दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 63, बीजेपी को 7 और कांग्रेस को शून्य सीट मिल रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख चेहरों में से एक भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा मॉडल टाउन विधानसभा सीट से चुनाव हार गये हैं। मॉडल टाउन सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अखिलेश पति त्रिपाठी जीत दर्ज की है।
मॉडल टाउन से ये उम्मीदवार थे चुनावी मैदान में
मॉडल टाउन से दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में लड़ने वाले उम्मीदवार हैं।
* अखिलेश पति त्रिपाठी (AAP)
* आकांक्षा ओला (INC)
* कपिल मिश्रा (BJP)
* प्रमोद कुमार सहानी (BSP)
* अंबिका प्रसाद वर्मा (SBP)
* बाबू राम पाल (AK) BSKP)
* राजेश कुमार तिवारी (PRC)
* विकास (AAPP)
बता दें कि कपिल मिश्रा ने दिल्ली के छठे विधानसभा चुनाव में 44,431 के अंतर से चुनाव में जीत दर्ज की थी। उसके बाद इन्होंने संस्कृत में अपनी शपथ ग्रहण की थी। बाद में अपने ही पार्टी के प्रमुख नेता, अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाने के कारण इन्हें आम आदमी पार्टी से निकाल दिया गया। इसके बाद ये भाजपा में शामिल हो गये थे। साल 2019 कपिल मिश्रा ने भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनाव प्रचार भी किया था।