Delhi Election Results : बीजेपी का 6.3 वोट प्रतिशत बढ़ा, इन 4 पार्टियों का नोटा से भी कम रहा वोट प्रतिशत
Delhi Election Results : दिल्ली में 2015 की तरह एक बार फिर कांग्रेस का सूपड़ा पूरी तरह से साफ हो गया है, साल 2020 में कोई सीट नहीं जीती है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने आठ सीटों पर जीत हासिल की है। इसी के साथ भारतीय जनता पार्टी का 2015 के मुकाबले वोट प्रतिशत भी बड़ा है।;
Delhi Election Results 2020 : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे घोषित हो गए हैं। दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज की है। हालांकि आम आदमी पार्टी ने साल 2015 में 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव में आप को 62 सीटों पर जीत मिली है।
हालांकि कि आप पार्टी को इस बार पांच सीटों का नुकसान हुआ है, इसकी के साथ वोट प्रतिशत भी घट गया है। वहीं दिल्ली में 2015 की तरह एक बार फिर कांग्रेस का सूपड़ा पूरी तरह से साफ हो गया है, साल 2020 में कोई सीट नहीं जीती है।
लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने आठ सीटों पर जीत हासिल की है। इसी के साथ भारतीय जनता पार्टी का 2015 के मुकाबले वोट प्रतिशत भी बड़ा है। साल 2015 में भाजपा ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी।
जबकि इस बार आठ सीटों पर जीत जीत हालिस की है। इसी के साथ भाजपा का वोट प्रतिशत 6.3 प्रतिशत बढ़ा है। जबकि आप का 0.04 प्रतिशत घटा है। हालांकि एनसीपी, एलजेपी, सीपीआईएम और सीपीआई का वोट प्रतिशत नोट से भी कम रहा है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 चुनाव में विभिन्न दलों के वोट प्रतिशत
आप (53.57 फीसदी)
बीजेपी (38.50 फीसदी)
बीएसपी (0.71 फीसदी)
सीपीआई (0.02 फीसदी)
सीपीआईएम (0.01 फीसदी)
कांग्रेस (4.26 फीसदी)
जेडी(यू) (0.91 फीसदी)
एलजेपी (0.35 फीसदी)
एनसीपी (0.02 फीसदी)
नोटा (0.46 फीसदी)
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 चुनाव में विभिन्न दलों के वोट प्रतिशत
आप (54.3 फीसदी)
भाजपा (32.2 फीसदी)
कांग्रेस (9.7 फीसदी)
बसपा (1.3 फीसदी)
इनेलो (0.6 फीसदी)
निर्दलीय (0.5 फीसदी)
शिरोमणि अकाली दल (0.5 फीसदी)
नोटा (0.4 फीसदी)
अन्य (1.4 फीसदी)