Delhi Election Results: कांग्रेस को दिल्ली में तगड़ा झटका, इन उम्मीदवारों की जमानत हुई जब्त
Delhi Election Results: कांग्रेस ने इस बार दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 67 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था जबकि तीन सीटें अपने सहयोगी दल आरजेडी के लिए छोड़ दी थी।;
Delhi Election Results 2020 : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 की मतगणना हो गई है। दिल्ली में 2015 की तरह एक बार फिर कांग्रेस का सूपड़ा पूरी तरह से साफ हो गया है। कांग्रेस ने इस बार दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 67 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था जबकि तीन सीटें अपने सहयोगी दल आरजेडी के लिए छोड़ दी थी। कांग्रेस के 67 उम्मीदवारों में से 64 उम्मीदवारों की जमनत जब्त हो गई है। जबकि तीन उम्मीदवार ही अपनी जमानत बचा पाए हैं। कांग्रेस के तीन उम्मीदवार चुनाव कम अंतर से हारे हैं।
कांग्रेस के ये उम्मीदवारों की जमानत हुई जब्त
* सिद्धार्थ कुंडू (नरेला)
* अमर लता सांगवान (तिमारपुर)
* मुकेश कुमार गोयल (आदर्श नगर)
* देवेंद्र यादव (बादली)
* प्रदीप कुमार पांडे (रिठाला)
* सुरेंद्र कुमार (बवाना)
* नरेश कुमार (मुंडका)
* जय किशन (सुल्तानपुर माजरा)
* मनदीप सिंह (नांगलोई जाट)
* राजेश लिलोथिया (मंगोलपुरी)
* सुमेश गुप्ता (रोहिणी)
* जेएस नायोल (शालीमार बाग)
* देव राज अरोड़ा (शकूर बस्ती)
* कमल कांत शर्मा (त्रि नगर)
* हरिकिशन जिंदल (वजीरपुर)
* आकांक्षा ओला (मॉडल टाउन)
* सतबीर शर्मा (सदर बाजार)
* अलका लांबा (चांदनी चौक)
* मिर्जा जावेद अली (मटिया महल)
* हारून यूसुफ (मटिया महल)
* गौरव कुमार (करोल बाग)
* कृष्णा (पटेल नगर)
* रमेश पोपली (मोती नगर)
* जय प्रकाश पंवार (मादीपुर)
* अमनदीप सिंह सूदन (राजौरी गार्डन)
* सुरिंदर कुमार सेतिया (हरि नगर)
* रामिन्दर सिंह (तिलक नगर)
* राधिका खेरा (जनकपुरी)
* मुकेश शर्मा (विकासपुरी)
* आदर्श शास्त्री (द्वारका)
* सुमेश शुकेन (मटियाला)
* साहब सिंह (नजफगढ़)
* परवीन राणा (बिजवासन)
* संदीप तंवर (दिल्ली कैंट)
* रॉकी तुसीद (राजिंदर नगर)
* रोमेश सभरवाल (नई दिल्ली)
* तरविंदर सिंह मारवाह (जंगपुरा)
* अभिषेक दत्त (कस्तूरबा नगर)
* नीतू वर्मा सोइन (मालवीय नगर)
* प्रियंका सिंह (आर के पुरम)
* एए महेन्द्र चौधरी (महरौली)
* सतीश लोहिया (छतरपुर)
* अरविंदर सिंह (देवली)
* यदुराज चौधरी (अंबेडकरनगर)
* पूनम आजाद (संगम विहार)
* शुखबीर सिंह पंवार (ग्रेटर कैलाश)
* शिवानी चोपड़ा (कालकाजी)
* शुभम शर्मा (तुगलकाबाद)
* प्रमोद कुमार यादव (बदरपुर)
* परवेज हाशमी (ओखला)
* विजय कुमार (त्रिलोकपुरी)
* अमरीश सिंह गौतम (कोंडली)
* लक्ष्मण रावत (पटपड़गंज)
* हरि दत्त शर्मा (लक्ष्मी नगर)
* गुरचरण सिंह (विश्वास नगर)
* डॉ अशोक कुमार वालिया (कृष्णा नगर)
* अरविंदर सिंह लवली (गांधी नगर)
* नरेन्द्र नाथ (शाहदरा)
* वीर सिंह धींगान (सीमापुरी)
* विपिन शर्मा (रोहतास नगर)
* चौधरी मतीन अहमद (सीलमपुर)
* भीष्म शर्मा (गोंडा)
* अन्वेषा जैन (बाबरपुर)
* एसपी सिंह (गोकलपुरी)
* अली मेहदी (मुस्तफाबाद)
* अरबिंद सिंह (करावल नगर)
ये तीन उम्मीदवार जमानत बचाने में हुए कामयाब
आपको बता दें कि कांग्रेस के बादली से देवेन्द्र यादव, कस्तूरबा नगर से अभिषेक दत्त और गांधी नगर से अरविन्दर सिंह लवली से अपनी जमानत बचाने में कामयाब हुए हैं। हालांकि इन्होंने जीत तो हासिल नहीं की है लेकिन कम अंतर से ये उम्मीदवार हारे हैं।