Delhi Election Results : द्वारका से आप उम्मीदवार विनय मिश्रा को फिर से मिली जीत
Delhi Election Results : दिल्ली विधानसभा सीट के नतीजे घोषित हो गए है। जहां दिल्ली के द्वारका विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी विनय मिश्रा को जीत मिली है।;
Delhi Election Results : दिल्ली विधानसभा सीट के नतीजे घोषित हो गए है। जहां दिल्ली के द्वारका विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी विनय मिश्रा को एक बार फिर से जीत मिली है। द्वारका विधानसभा सीट पर आप ने विनय मिश्रा, बीजेपी के पद्धमन राजपूत और कांग्रेस के आदर्श शास्त्री के बीच मुकाबला था।
दिल्ली की द्वारका विधानसभा सीट पर तीनों प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला था। जिसमें विनय मिश्रा ने विरोधियों को कड़े मुकाबले में हराकर जीत हासिल की है। इससे पहले भी विनय मिश्रा पिछली बार इस सीट विधायक चुनकर दिल्ली विधानसभा पहुंचे थे। मालूम हो कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के 70 विधानसभा सीटों में 8 फरवरी को मतदान हुआ था। जहां दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुल 62.59 फीसदी मतदान हुआ था। यह मतदान पिछले चुनाव से करीब 5 फीसदी कम रहा है।