Delhi Election Results : राजौरी गार्डन से AAP उम्मीदवार धनवंती चंदेला की हुई जीत

Delhi Election Results : दिल्ली विधानसभा सीट के नतीजे घोषित हो गए हैं। जहां आम आदमी पार्टी (आप) की उम्मीदवार धनवंती चंदेला ने दिल्ली की राजौरी गार्डन विधानसभा सीट से जीत हासिल की।;

Update: 2020-02-11 11:58 GMT

Delhi Election Results : दिल्ली विधानसभा सीट के नतीजे घोषित हो गए है। जहां दिल्ली के राजौरी गार्डन विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी धनवंती चंदेला को जीत मिली है। वहीं बीजेपी के प्रत्याशी रमेश खन्ना दूसरे नंबर पर है। जबकि कांग्रेस के अमनदीप सिंह सुदान को करारा हार का सामना करना पड़ा। 

राजौरी गार्डन विधानसभा सीट से आप के धनवंती चंदेला और बीजेपी रमेश खन्ना के बीच कड़ा मुकाबला था। वहीं कांग्रेस के अमनदीप सिंह सुदान इन दोनों पार्टियों के बीच फीके पड़ते नजर आए है। एकतरफा मुकाबले में घनवंती चंदेला ने बीजेपी प्रत्याशी को हराकर जीत हासिल की है। 

Tags:    

Similar News