Delhi Election Results: जीत के बाद सीपी के हनुमान मंदिर पहुंचे अरविंद केजरीवाल

Delhi Election Results : दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बन गई है। जीत के बाद अरविंद केजरीवाल हनुमान मंदिर पहुंचे।;

Update: 2020-02-11 12:20 GMT

Delhi Election Results : दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद अरविंद केजरीवाल कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की और हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ मनीष सिसोदिया भी नजर आए।

अरविंद केजरीवाल के साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और पार्टी नेता मनीष सिसोदिया कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे थे। अरविंद केजरीवाल ने जीत के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। 

आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल दिल्ली चुनाव 2020 में अपनी पार्टी की प्रचंड जीत के बाद कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर पहुंचे। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के कारण पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी।

रुझानों के मुताबिक, आप ने 63 सीटों पर कब्जा किया है तो वहीं बीजेपी केवल 7 सीटों पर ही जीत हासिल कर सकी है। जीत हासिल करने के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, द्रमुक प्रमुख एमके स्टालिन और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने अरविंद केजरीवाल को बधाई दी।

इस बीच बीजेपी ने हार मान ली है। भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने कहा कि पार्टी दिल्ली के लोगों के जनादेश का सम्मान करती है। बीजेपी के मनोज तिवारी ने भी कहा कि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और परिणामों की समीक्षा की जाएगी। 

Tags:    

Similar News