Delhi Election Results: दिल्ली शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया हारते-हारते बचे, इस शख्स ने छुड़ाया पसीना

Delhi Election Results: दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा सीट पर शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया हारते-हारते बचे हैं। भाजपा प्रत्याशी रवि नेगी से अंतिम राउंड में मनीष सिसोदिया जीते हैं। आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता का पसीना छुड़ाने के पीछे इस शख्स की सोशल स्ट्रेटजी का कमाल है।;

Update: 2020-02-12 10:54 GMT

Delhi Election Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी भले प्रचंड बहुमत से जीती है। लेकिन इस दौरान पटपड़गंज विधानसभा सीट सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही। क्योंकि आम आदमी पार्टी में अरविंद केजरीवाल के बाद सबसे बड़े नेता मनीष सिसोदिया हारते-हारते मुश्किल से बचे हैं। भारतीय जनता पार्टी के रवि नेगी ने उन्हें कड़ी टक्कर दी है। कड़ी टक्कर के पीछे प्रशांत किशोर की तरह सोशल स्ट्रेटजी तैयार करने वाले Hocalwire  के Vice President आबिर खान का हाथ है।

दिल्ली चुनाव में जिस शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के कार्यों के दम पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ रही थी वो हारते-हारते बचे हैं। भारतीय जनता पार्टी के रवि नेगी से महज 3 हजार के करीब वोटों से जीते हैं। मतगणना के दौरान कई बार भाजपा के प्रत्याशी से पिछड़ गए। लेकिन सुपर ओवर की तरह अंतिम राउंड में अधिक वोट पाकर जीत हासिल की है। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली की शिक्षा मंत्री का पसीना छुड़ाने के पीछे भाजपा प्रत्याशी के लिए कार्य कर रही होकल वायर कंपनी है।

होकल वायर कंपनी के सोशल स्ट्रेटजिस्ट आबिर खान ने काम किया था। सोशल कैंपेन से लेकर जमीनी स्तर पर वोटरों की नब्ज पकड़कर भाजपा के पाले में लाने का काम किया। जिससे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रवि नेगी ने कड़ी टक्कर दी। यदि अंतिम चरण की काउंटिंग को छोड़ दिया जाए तो भाजपा प्रत्याशी पटपड़गंज से जीत जाते। हालांकि जिस तरह से भाजपा ने पटपड़गंज सीट पर मनीष सिसोदिया को टक्कर दी इसकी कोई उम्मीद भी नहीं कर सकता था।

प्रशांत किशोर की तरह करती है काम

चुनावों में जब भी कोई विधायक या सांसद जीतता है तो उसके पीछे उसकी मीडिया टीम होती है। रवि नेगी के पीछे भी हॉकल वायर की टीम थी। हॉकल वायर कंपनी प्रशांत किशोर की कंपनी I-PAC की तरह एजेंसी है। जो चुनाव प्रचार के लिए काम करती है।

सूत्रों के मुताबिक इस कंपनी ने अब तक 5 चुनावों में काम किया है। इसमें एनसीपी के नेता नवाब मलिक को मुश्किल परिस्थितियों में भी महाराष्ट्र में जीत दिलायी। जबकि पिछले चुनाव में नवाब मलिक हार गए थे। अभी तक पांच बड़े नेताओं के लिए कंपनी ने कार्य किया है। जिसमें 4 को विधानसभा-लोकसभा चुनावों में जीत हासिल हुई है। इसके अलावा अखिलेश यादव का काम भी कंपनी संभाल चुकी है।

भाजपा प्रत्याशी को मिले इतने वोट

भाजपा प्रत्याशी रवि नेगी को पटपड़गंज सीट पर करीब 67 हजार वोट मिले। जबकि मनीष सिसोदिया को करीब 70 हजार लोगों ने वोट दिया। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस को 1.97 फीसदी वोट ही मिले। यदि कांग्रेस को पूरी दिल्ली के बराबर 4.26 फीसदी वोट भी मिलते तो परिणाम अलग हो सकता था। 

Tags:    

Similar News