Delhi Elections Result: मनोज तिवारी ने कहा था, संभाल कर रखना ट्वीट, अब हो रहे ट्रोल
Delhi Elections Result 2020 : दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने 8 फरवरी को वोटिंग के बाद अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा था कि एग्जिट पोल के नतीजें फेल होंगे।;
Delhi Election Results 2020 : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के आज नतीजे घोषित किये जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी के ओखला विधानसभा सीट से अमानतुल्लाह खान जीत की ओर बढ़ रहे हैं। अमानतुल्लाह खान भाजपा के ब्रह्म सिंह और कांग्रेस के परवेज हाशमी को पछाड़ते हुए 70514 वोटों से आगे चल रहे हैं।
उम्मीद है कि अमानतुल्लाह खान ओखला विधानसभा सीट से जीत हासिल कर लेंगे। रुझानों में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलने पर अमानतुल्लाह खान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीजेपी और अमित शाह को लेकर बयान दिया है।
जनता ने आज बीजेपी-अमित शाह को करंट लगाने का काम किया
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अमानतुल्लाह खान ने कहा है कि दिल्ली की जनता ने आज बीजेपी और अमित शाह को करंट लगाने का काम किया है। ये काम की जीत हुई है और नफरत की हार। जनता ने रिकॉर्ड तोड़ा है।
#DelhiElectionResult#ManojTiwari Right now ~ pic.twitter.com/lJ9jJj3lDQ
— ALI ZafaR |علی ظفر 🇮🇳❤️ (@ImAliZafar) February 11, 2020
I bet my life even now if you ll ask Manoj Tiwari about #DelhiResults
— Ixhtiyaque (@Ixhtiyaque) February 11, 2020
he will say wait.. pic.twitter.com/5w0FF4yCiM
आप पार्टी दफ्तर में जश्न का शुरू
रूझानों में आम आदमी पार्टी (आप) ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। रूझानों में आम आदमी पार्टी को करीब 58 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है। जिसके बाद आम आदमी पार्टी के खेमे में खुशी की लहर है। आप कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्म मनाना शुरू कर दिया है।