रेकी कर रात को बनाते थे एटीएम मशीन को निशाना

नई दिल्ली के मोहन गार्डन थाने की पुलिस टीम ने दिन में रेकी कर रात को एटीएम मशीन में चोरी करने वाले गैंग के दो बदमाशों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है। इनके पास से वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली लोहे की रॉड और अन्य औजार भी बरामद किये गये हैँ। पकड़े गये बदमाशों के नाम जय करन और जावेद है। दोनों बदमाश मोहन गार्डन इलाके के ही रहने वाले है।;

Update: 2020-03-19 01:50 GMT

नई दिल्ली के मोहन गार्डन थाने की पुलिस टीम ने दिन में रेकी कर रात को एटीएम मशीन में चोरी करने वाले गैंग के दो बदमाशों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है। इनके पास से वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली लोहे की रॉड और अन्य औजार भी बरामद किये गये हैँ। पकड़े गये बदमाशों के नाम जय करन और जावेद है। दोनों बदमाश मोहन गार्डन इलाके के ही रहने वाले है।

डीसीपी अन्टो अल्फोंस ने बताया कि नवादा एक्सटेंशन इलाके से पीसीआर कॉल मिली थी, जिसमें एक युवक ने बताया कि दो चोर एटीएम मशीन चोरी करने कि कोशिश कर रहे हैं। पीसीआर कॉल से मिली जानकारी पर एक्शन लेते हुए, पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची,

जहां एटीएम मशीन का बाहरी हिस्सा टूटा मिला। लेकिन चोर मौके से फरार हो चुके थे। पुलिस ने तुरंत इलाके में चोरों की तलाश शुरू कर दी, लेकिन काफी देर तलाश करने के बाद पुलिस को उनके बारे में कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने वारदात वाली जगह की सीसीटीवी फुटेज खंगाली।

इसमें दो युवक संदिग्ध हालत में एटीएम के बाहर चक्कर काट रहे थे। उसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि दोनों संदिग्ध युवक विपिन गार्डन के एक पार्क में घूम रहे हैं। पुलिस वहां पहुंची और दोनों को पकड़ लिया। शुरू में उन्होंने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और बाद में अपना जुर्म कबूल लिया।

Tags:    

Similar News