छोटा शकील एंटी सीएए-एनआरसी प्रदर्शनों में शामिल नेताओं को चाहता है मारना, दिल्ली पुलिस ने किया खुलास
दिल्ली पुलिस ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील के खिलाफ मामला दर्ज किया है। छोटा शकील भारत में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की साजिश रच रहा है। एंटी सीएए-एनआरसी प्रदर्शनों में शामिल नेताओं की हत्या कर हिंसा भड़काने की उसकी साजिश है।;
अंडरवर्ल्डडॉन छोटा शकील के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मामला दर्ज किया है। एंटी सीएए-एनआरसी विरोध प्रदर्शनों में शामिल नेताओं को मारकर दंगा भड़काना चाहता है। उसने कुछ नेताओं और जजों की हत्या करने के आदेश अपने गुर्गों को दिए हैं। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक उसे कुछ कॉल रिकॉर्ड से इस बारे में कुछ इनपुट मिले हैं। उस आधार पर मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों का कहना है कि छोटा शकील की योजना एंटी सीएए और एनआरसी प्रदर्शनों में शामिल रहने वाले कुछ नेताओं को मारने की है। माना जा रहा है कि इससे छोटा शकील देश में सांप्रदायिक हिंसा भड़काना चाहता है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल सेल की दो टीमें इस इनपुट की तह तक जाने में जुट गई हैं। यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या इस तरह का इनपुट सच में छोटा शकील की ओर से ही है या उसके नाम का फायदा उठाकर कोई और तो इस तरह की योजना नहीं बना रहा। पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर जांच कर रही है। इस संबंध में केस 27 जनवरी को दर्ज हुआ था। लेकिन पुलिस के अफसर अभी तक केस में कुछ खुलकर बोलने से बच रहे हैं।