होली पर हुडदंग मचाने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस लेगी एक्शन, जारी की चेतावनी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार यातायात निमयों का उल्लंघन करने वाले लोगों का लाइसेंस जब्त कर उनका लाइसेंस तीन माह के लिए सस्पेंड भी किया जाएगा।;
होली के अवसर पर हुडदंग मचाने वालें लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस एक्शन मोड़ में नजर आएगी। ट्रैफिक पुलिस के अलावा स्थानीय पुलिस एक स्पेशल ड्राइव चलाएगी, जिसमें पुलिसकर्मी जगह-जगह प्वाइंट पर चैकिंग कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को पकड़ेगी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार यातायात निमयों का उल्लंघन करने वाले लोगों का लाइसेंस जब्त कर उनका लाइसेंस तीन माह के लिए सस्पेंड भी किया जाएगा।
अगर नाबालिग यातयात नियमों को तोड़ता दिखाई दिया तो कार्रवाई वाहन के मालिक पर होगी। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह होली के अवसर पर यातायात नियमों की अनदेखा न करे।
ज्वाइंट सीपी ट्रैफिक एनएस बुंदेला ने बताया कि होली के दिन आम जनता की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं। स्थानीय पुलिस, पीसीआर एक साथ मिलकर एक स्पेशल ड्राइव चलाया जाऐगे।
एल्हकोल मीटर और स्पीड मीटर उपकरण द्वारा यातायात निमयों को तोड़ने वाले लोगों को पकड़ा जाऐगा। विशेष रुप ये यह ड्राइव तेज रफ्तार, शराब पीकर, रेड लाइट जम्पिंग, बिना हेलमेट और लापरवाही से वाहन चलाने वालों के खिलाफ होगी। वहीं, स्थानीय पुलिस इलाकों में भी गश्त कर लोगों पर नजर रखेगी, ताकि इलाके में भी किसी प्रकार का हुडदंग न हो।
ट्रैफिक पुलिस की लोगों को सलाह
* ट्रैफिक सिगनल का ध्यान रखें।
* शराब पीकर ड्राइव न करें।
* स्पीड लिमिट का पूरा ख्याल रखें।
* दुपहिया वाहन चालक और पीछे बैठने वाला हेलमेट जरुर लगाए।
* ट्रिपलिंग राइडिंग से बचें।
* किसी वाहन चालक से रेस या प्रतिस्पर्धा के चक्कर में न आएं।
* अपने वाहन नाबालिग व अन्य लोगों को चलाने के लिए न दें।
* खतरनाक तरीके से वाहन न चलाएं।