Delhi Riots : दिल्ली हिंसा में मारे गए आईबी ऑफिसर अंकित शर्मा के परिवार ने छोड़ा दिल्ली शहर

राजधानी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ भड़की हिंसा में मारे गए इंटेलिजेंस ब्यूरो के ऑफिसर अंकित शर्मा के परिवार वालों ने अब दिल्ली शहर छोड़ दिया है।;

Update: 2020-06-04 13:21 GMT

राजधानी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ भड़की हिंसा में मारे गए इंटेलिजेंस ब्यूरो के ऑफिसर अंकित शर्मा के परिवार वालों ने अब दिल्ली शहर छोड़ दिया है। बीते दिनों दिल्ली क्राइम ब्रांच में अंकित शर्मा हत्याकांड में ताहिर हुसैन को आरोपी माना है। जिसके खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अंकित शर्मा के परिवार ने दिल्ली छोड़ दी है और अब वह उत्तर प्रदेश में अपने एक रिश्तेदार के यहां रह रहे हैं। बताया जा रहा है कि बेटे की मौत के बाद दोनों परिजन सदमे में थे। वहीं अंकित शर्मा के परिवार ने कहा कि अंकित की मौत के बाद उसकी मां के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिसके बाद पूरे परिवार ने फैसला किया कि अब वह यह शहर छोड़ देंगे।

जानकारी के लिए बता दे कि अंकित शर्मा का परिवार उत्तर प्रदेश का ही रहने वाला है। फिलहाल वह अपने एक रिश्तेदार के यहां पर शरण लिए हुए। जिस वक्त अंकित शर्मा की हत्या हुई उस वक्त उसका पूरा परिवार खास इलाके में रह रहा था।

बीते दिन दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने कड़कड़डूमा कोर्ट में सतीश शर्मा हत्याकांड को लेकर एक चार्जशीट दाखिल की थी। जिसमें खुलासा किया गया है कि अंकित शर्मा की खजूरी खास इलाके में 51 बार चाकुओं से गोदकर हत्या की गई थी और यह एक सोची समझी साजिश थी।

Tags:    

Similar News