Viral Video: SBI का ATM लूटने पहुंचे बंदर की कैमरे में कैद हुई हरकत, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश
Viral Video: डिजिटल भरे दौर में कब क्या वायरल (Viral) हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। आएदिन सोशल मीडिया (Social Media) पर तरह तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। वहीं दिल्ली (Delhi) के साउथ एवेन्यू इलाके से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है (South Avenue Area Of Delhi)। जहां एक बंदर एटीएम में जाकर आंतक मचाता है और एटीएम (ATM) मशीन तोड़ देता है। बंदर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।;
Viral Video: आज के इस डिजिटल भरे दौर में कब क्या वायरल (Viral) हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। आएदिन सोशल मीडिया (Social Media) पर तरह तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। वहीं दिल्ली (Delhi) के साउथ एवेन्यू इलाके से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है (South Avenue Area Of Delhi)। जहां एक बंदर एटीएम में जाकर आंतक मचाता है और एटीएम (ATM) मशीन तोड़ देता है। बंदर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
#WATCH A monkey damages an ATM of State Bank of India in South Avenue area of Delhi. (Video source: Delhi Police) pic.twitter.com/pZunh3h7Sy
— ANI (@ANI) May 6, 2020
सोशल मीडिया पर वीडियो तो जमकर शेयर कर रहे हैं
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बंदर SBI के ATM में घुसता है। इसके बाद वो मशीन पर चढ़ता है। इसके बाद मशीन के ऊपर बैठकर उछल कूद करने लगता है। वहीं उछल कूद के दौरान मशीन का बाहरी हिस्सा टूट जाता है। वही लोग सोशल मीडिया पर वीडियो तो जमकर शेयर कर रहे हैं।
मशीन को तोड़ने वाला कोई इंसान नहीं बल्कि बंदर होता है
बताया जा रहा है कि 6 मई की सुबह को एक व्यक्ति स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में पैसे निकालने जाता है। जिसके बाद वो एटीएम का बाहरी हिस्सा टूटा हुआ होता है। वहीं पुलिस को इस बात की तुरंत जानकारी दी जाती है। वहीं पुलिस द्वारा सीसीवी फुटेज खंगालने के बाद सामने आता है कि एटीएम मशीन को तोड़ने वाला कोई इंसान नहीं बल्कि बंदर होता है।