Delhi Violence : हिंसा में अब तक 38 लोगों की मौत, अभी और बढ़ेगा आंकड़ा

नार्थ ईस्ट दिल्ली के भजनपुरा, जाफराबाद, मौजपुर, सीलमपुर में भड़की हिंसा में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई अभी भी हस्पताल दर्जनों लोगों की हालत नाजुक है।;

Update: 2020-02-27 15:53 GMT

Delhi Violence : नार्थ ईस्ट दिल्ली में भड़की हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 38 पहुंच गया है। नार्थ ईस्ट दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर, गोकुलपुर आदि जगहों पर दो पक्षों के बीच पथराव से शुरू हुई लड़ाई इतनी उग्र हो गई कि देखते ही देखते दर्जनों लोगों की जान चली गई।

नार्थ ईस्ट दिल्ली के इलाकों में हुई हिंसा में सैंकड़ों लोग घायल हुए थे जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। घायलों में 38 लोगों की मौत हो गई है जिनमें सबसे अधिक मौत जीटीबी (गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल) हस्पताल में हुई हैं।

इसके आलावा 3 LNJP (लोक नायक अस्पताल) और जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में 1 व्यक्ति की मौत हुई है। मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि इन हस्पतालों में अभी भी कई लोग मौत और जिंदगी के बीच जंग लड़ रहे हैं।

आप पार्षद ताहिर हुसैन की फैक्ट्री सील

दिल्ली के नार्थ ईस्ट में भड़की हिंसा में अब तक कई डरावने वीडियो सामने आए हैं जिनमें हिंसक भीड़ का उग्र रूप देखा जा सकता है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर हुआ जिसमें दावा किया गया कि आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन ने अपने घर की छत से लोगों पर पथराव किया और हिंसा को और बढ़ा बनाने की कोशिश की। अब ताहिर हुसैन के घर की छत से भी पेट्रोल बम मिले हैं। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने ताहिर हुसैन की फैक्ट्री सील कर दी है। 

कपिल मिश्रा ने लगाए आरोप 

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने आरोप लगाए हैं कि आईबी अफसर अंकित शर्मा की मौत भी ताहिर हुसैन ने की है। अंकित शर्मा की लाश चांद बाग एरिया में मिली थी। कपिल मिश्रा ने आप पार्षद ताहिर हुसैन पर आरोप लगाते हुए ट्वीट किए और लिखा कि ताहिर हुसैन ने हिंसा को बढ़ाया और अंकित के आलावा भी कई लोगों को मारा है। कपिल मिश्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी आरोप लगाया और कहा कि ताहिर हुसैन लगातार अरविंद केजरीवाल के सम्पर्क में था।

Tags:    

Similar News