डीटीसी के डिपो में अब तक 7877 वाहनों से मारे गए सभी वायरस

कोरोना वायरस से दिल्ली वालों को बचाने के लिए दिल्ली सरकार के प्रयास निरंतर जारी हैं। बुधवार को दिल्ली सरकार के कीटाणु शोधन अभियान के तहत पहली शिफ्ट तक 7877 सार्वजनिक परिवहन के वाहनों को कीटाणु रहित किया गया है। अन्य सभी सार्वजनिक सेवा वाहनों में से 5951 ऑटो-रिक्शा को कीटाणु रहित किया गया।;

Update: 2020-03-19 01:40 GMT

 कोरोना वायरस से दिल्ली वालों को बचाने के लिए दिल्ली सरकार के प्रयास निरंतर जारी हैं। बुधवार को दिल्ली सरकार के कीटाणु शोधन अभियान के तहत पहली शिफ्ट तक 7877 सार्वजनिक परिवहन के वाहनों को कीटाणु रहित किया गया है। अन्य सभी सार्वजनिक सेवा वाहनों में से 5951 ऑटो-रिक्शा को कीटाणु रहित किया गया।

सरकार ने कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर यह अभियान शुरू किया है। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने सार्वजनिक सेवा वाहनों के मालिक/परिचालकों से अपील की है कि वे जिम्मेदारी से कार्य करें और अपने वाहनों को प्रतिदिन कीटाणु रहित करें, ताकि हम कोरोना वायरस के इस संकट को दूर कर सकें। हम सभी के लिए यह सुविधा निशुल्क प्रदान कर रहे हैं।

गहलोत ने कहा कि यह सेवा सभी डीटीसी और क्लस्टर बस डिपो में दो शिफ्टों में उपलब्ध कराई जा रही है। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक है, जबकि दूसरी पाली शाम 4:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक की है।

सरकार हर सेनेटाइज्ड वाहन के लिए डिस-इंफेक्शन सर्टिफिकेट भी जारी कर रही है। बता दें कि डीटीसी और क्लस्टर बसों के कीटाणु रहित के बाद, दिल्ली सरकार ने अन्य सार्वजनिक सेवा वाहनों जैसे ऑटो-रिक्शा, ग्रामीण सेवा, फाट-फाट सेवा, मैक्सी कैब, इको-फ्रेंडली वाहनों के लिए भी डिसइंफेक्शन की सुविधाओं का विस्तार किया है।

Tags:    

Similar News