डीटीसी ड्राइवर, कंडक्टर और मार्शल ने की यात्री से मारपीट
डीटीसी की बस में ड्राइवर, कंडक्टर और मार्शल द्वारा बेवजह एक यात्री से मारपीट का एक मामला बृहस्पतिवार को बाहरी दिल्ली के बवाना विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव कुतुबगढ़ बस स्टैंड पर सामने आया है। कंडक्टर और ड्राइवर ने यात्री कवर लाल को बिना सोचे विचारे गलियां बकनी शुरू कर दी। कवरलाल ने आपत्ति जताई तो बस में बैठे मार्शल ने भी कवर लाल के साथ मार पिटाई शुरू कर दी।;
डीटीसी की बस में ड्राइवर, कंडक्टर और मार्शल द्वारा बेवजह एक यात्री से मारपीट का एक मामला बृहस्पतिवार को बाहरी दिल्ली के बवाना विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव कुतुबगढ़ बस स्टैंड पर सामने आया है। यहां बस का इंतजार कर रहे यात्री कवर लाल ने शाम करीब पर 4 बजकर 40 मिनट पर डीटीसी के टाइम कीपर से 114 की बस के बारे में पूछा तो टाइम कीपर दलबीर सिंह ने बताया कि बस नंबर 7633 चलेगी।
यात्री कवर लाल इस हरे रंग की लो फ्लोर बस में चढ़ा तो ड्राइवर और कंडक्टर ने कहा कि ये बस अभी नहीं जा रही है। बस खराब है। कवर लाल ने कहा कि टाइम कीपर ने बताया है कि ये बस रूट नंबर 114 पर चलने वाली है। इस पर कंडक्टर और ड्राइवर ने यात्री कवर लाल को बिना सोचे विचारे गलियां बकनी शुरू कर दी। कवरलाल ने आपत्ति जताई तो बस में बैठे मार्शल ने भी कवर लाल के साथ मार पिटाई शुरू कर दी।
झगड़े की आवाज सुनने के बाद लोग बस के आसपास आ गये। कुतुबगढ़ बस स्टैंड़ पर मौजूद लोगों ने ड्राइवर को पकड़ना चाहा लेकिन वह वहां से भाग निकला। यात्री ने टाइम कीपर से पूछा तो बताया गया कि ड्राइवर का बैज नंबर 23791 और कंडक्टर का बैज नंबर 97097 है। 55 वर्षीय कवर लाल ने बताया कि वह अस्पताल में भर्ती अपने किसी जानकार को खाना पहुंचाने के लिए घर से निकले था।
इस घटना को लेकर वजीरपुर डिपो के प्रबंधक ललित कुमार से बात हुई तो उन्होंने बताया कि डीटीसी कर्मियों को यात्रियों से बात करने संबंधी जानकारी का प्रशिक्षण दिया जाता है और बस यात्री के साथ यदि डीटीसी कर्मियों ने ऐसा किया है तो दोनों डीटीसी कर्मियों व बस मार्शल पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।