खुदकुशी के इरादे से निकला बुजुर्ग नैनीताल से बरामद
एयरफोर्स के रिटायर अधिकारी ने कर्ज के चलते आत्महत्या करने का पूरा मन बना लिया था। वह बाकायदा महरौली में अपने घर सुसाइड नोट लिखकर निकला था। आत्महत्या करने के लिये वह नैनीताल पहुंच गया, लेकिन परिजनों को उनके इस कदम के बारे में भनक लग गई और पुलिस से मदद मांगी। पुलिस ने टेक्नीकल सर्विलांस और बैंक ट्रांजेक्शन के आधार पर 70 साल के बुजुर्ग को नैनीताल, उत्तराखंड के एक गेस्ट हाउस से ढूंढ निकाला। पुलिस बुजुर्ग को लेकर दिल्ली आ गई है।;
एयरफोर्स के रिटायर अधिकारी ने कर्ज के चलते आत्महत्या करने का पूरा मन बना लिया था। वह बाकायदा महरौली में अपने घर सुसाइड नोट लिखकर निकला था। आत्महत्या करने के लिये वह नैनीताल पहुंच गया, लेकिन परिजनों को उनके इस कदम के बारे में भनक लग गई और पुलिस से मदद मांगी। पुलिस ने टेक्नीकल सर्विलांस और बैंक ट्रांजेक्शन के आधार पर 70 साल के बुजुर्ग को नैनीताल, उत्तराखंड के एक गेस्ट हाउस से ढूंढ निकाला। पुलिस बुजुर्ग को लेकर दिल्ली आ गई है।
दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर के अनुसार बुधवार शाम महरौली पुलिस को 70 साल के एयरफोर्स से रिटायर्ड अधिकारी के गायब होने की सूचना मिली थी। बुजुर्ग अपने परिवार के साथ फ्रीडम फाइटर एंक्लेव महरौली में रहते थे। परिजनों ने बताया कि 15 मार्च को बुजुर्ग हरिद्वार जाने की बात कर घर से निकले थे। अगले ही दिन उनका मोबाइल बंद आने लगा। घर में उनका लिखा सुसाइड नोट मिला तो परिजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई।
नोट में लिखा था कि उन्होंने मोटा कर्जा लिया हुआ था, जिसे वह चुका नहीं पा रहे हैं। ऐसे में उनके पास आत्महत्या करने के सिवाए और कोई रास्ता नहीं बचता है। सूचना मिलते ही फौरन पुलिस की टीम नैनीताल पहुंच गई और बृहस्पतिवार तड़के उन्हें एक गेस्ट हाउस से ढूंढ निकाला। पता चला कि आत्महत्या की नीयत से बुजुर्ग ने खाना-पीना छोड़ा हुआ था। फौरन लोकल पुलिस की मदद से उनको रेस्क्यू कराकर दिल्ली लाया गया। तुरंत कार्रवाई की वजह से एक बुजुर्ग की जान बच गई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों की जमकर तारीफ की है।