AAP विधायक राघव चड्ढा के खिलाफ नोएडा में FIR दर्ज, सीएम योगी पर लगाया मजदूरों को पिटवाने का आरोप

आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा के खिलाफ उत्तर प्रदेश के नोएडा में सीएम योगी पर टिप्पणी करने के मामले में एक एफआईआर दर्ज कर दी गई है।;

Update: 2020-03-29 07:28 GMT

आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा के खिलाफ उत्तर प्रदेश के नोएडा में सीएम योगी पर कमेंट करने के मामले में एक एफआईआर दर्ज कर दी गई है। राघव चड्ढा के खिलाफ नोएडा के एक वकील प्रशांत पटेल ने यह शिकायत दर्ज करवाई है।

आप विधायक राघव चड्ढा ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाया था कि वह दिल्ली से पलायन करने वाले लोगों को पिटवा रहे हैं। जिसके बाद इस मामले से इस विवादित बयान से नाराज होकर उनके खिलाफ वकील ने शिकायत दर्ज करवाई।

बता दें कि लॉक डाउन के दौरान दिल्ली के तमाम इलाकों से लोग पलायन कर दिल्ली यूपी के बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं और वहां से वह अपने घरों के लिए जाने के लिए कह रहे हैं। इस दौरान आप और भाजपा उत्तर प्रदेश एक दूसरे के सामने आरोप लगा रहे हैं। जबकि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह वक्त महामारी से लड़ने का है एक दूसरे पर बयानबाजी करने का नहीं है।

बीते शनिवार को दिल्ली के तमाम इलाकों से निकलकर मजदूर सड़कों पर पैदल चलकर आनंद विहार बस स्टैंड पर पहुंचे थे और इसके अलावा दिल्ली के यूपी जाने वाले बॉर्डर पर पहुंचे थे। ताकि वह वहां से बस पकड़ कर उत्तर प्रदेश में अपने घरों की तरफ निकल सकें। लेकिन इस दौरान सभी बॉर्डर सील कर दिए गए थे और दिल्ली पुलिस के तरफ से भी इन मजदूरों को समझाया गया था कि वह जहां से आया वह वापस वहां चले जाएं।

लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने मजदूरों के पलायन को देखते हुए उनके लिए बसों का इंतजाम करवाया और उसके बाद वह लोग अपने घरों के लिए बसों के सहारे जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News