एटीएम फ्रॉड का आरोपी विदेशी नागरिक गिरफ्तार
नई दिल्ली के दक्षिणी जिले की साइबर सेल ने एक रोमानियन नागरिक को एटीएम फ्रॉड के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम क्लोडियू कोसमिन है। पुलिस ने इसके पास से ठगी में इस्तेमाल किये जाने वाले सामान भी बरामद किये हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी लगातार भारत आता रहता था। वह ज्यादातर बिजनेस वीजा पर यहां आता था। पुलिस को उसके पहले के किसी केस में शामिल होने का पता फिलहाल नहीं चला है।;
नई दिल्ली के दक्षिणी जिले की साइबर सेल ने एक रोमानियन नागरिक को एटीएम फ्रॉड के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम क्लोडियू कोसमिन है। पुलिस ने इसके पास से ठगी में इस्तेमाल किये जाने वाले सामान भी बरामद किये हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी लगातार भारत आता रहता था। वह ज्यादातर बिजनेस वीजा पर यहां आता था। पुलिस को उसके पहले के किसी केस में शामिल होने का पता फिलहाल नहीं चला है।
डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि ग्रेटर कैलाश थाने में शिकायत आई थी। शिकायतकर्ता ने बताया था कि उनका डेबिट कार्ड उनके पास था लेकिन फिर भी किसी ने खाते से रकम निकाल ली है। पुलिस ने जांच के लिये एटीएम के कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। इसके बाद पता चला कि विदेशी नागरिक इस वारदात के पीछे है। पुलिस ने इसके लिये फॉरेन कंट्री विजिटर्स का डाटा भी चैक किया। आखिर में 14 मार्च को साकेत एरिया से आरोपी को दबोच लिया गया।
पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि वह सुनसान इलाकों में स्थित एटीएम मशीनों में मौका देखकर स्कीमिंग डिवाइस फिट कर देता था। उसके अंदर खूफिया कैमरा और मेमोरी चिप भी होती थी। इसके बाद शातिर ठग लोगों के कार्ड का क्लोन तैयार कर वारदात को अंजाम देता था। इसके पास से आठ क्लोन्ड कार्ड्स, एक लैपटॉप, एक मोबाइल फोन आदि सामान बरामद किया है।